scorecardresearch
 
Advertisement

'जो आएगा, हारकर जाएगा', देखें RPN Singh की चुनौती पर क्या बोले Swami Prasad Maurya

'जो आएगा, हारकर जाएगा', देखें RPN Singh की चुनौती पर क्या बोले Swami Prasad Maurya

कल ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए गए आरपीएन सिंह ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. सिंह ने आज सुबह ही कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया और तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही बीजेपी जॉइन करेंगे. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी लेकिन अंत में हुआ ऐसा ही. माना जा रहा है कि आरपीएन को बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव में उतार सकती है. पडरौना सीट पर सामना हो सकता है लेकिन आजतक से बातचीत में मौर्य ने कहा कि कोई भी समाजवादी नेता आरपीएन सिंह को हरा देगा. उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से कोई मतलब नहीं है. देखें और क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्या.

RPN Singh, who was made the star campaigner of Congress yesterday, has left his party and joined BJP today. It is believed that BJP can make RPN Singh a contestant against Swami Prasad Maurya in Padrauna. About this, Maurya said that any SP leader will defeat RPN Singh. Watch what Swami Prasad Maurya said.

Advertisement
Advertisement