कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कैंपेन की पोस्टर गर्ल डॉक्टर प्रियंका मौर्य ने प्रियंका गांधी के सचिव पर टिकट के लिए घूस मांगने का आरोप लगाया है. आजतक से खास बातचीत में प्रियंका मौर्य ने कहा कि मेरे ओबीसी होने का इस्तेमाल किया गया. प्रियंका ने कहा कि कैंपेन सिर्फ एक धांधली थी. प्रियंका मौर्य कांग्रेस के कैंपेन लड़की हूं लड़ सकती हूं की अहम किरदार रही थीं. पोस्टर में वे सबसे आगे दिखती हैं. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से जारी महिला घोषणा पत्र में भी प्रियंका पोस्टर गर्ल थीं. इसके बाद प्रियंका मौर्य को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट का दावेदार माना जा रहा था. देखें आजतक से क्या बोलीं प्रियंका मौर्य.
Priyanka Maurya, the face of the 'Ladki hoon, lad sakti hoon' campaign, has made some stunning allegations against the Congress party. Watch the video for more information.