scorecardresearch
 
Advertisement

'इलाके कुत्ते-ब‍िल्ल‍ियों के होते हैं', देखें Gaurav Bhatia और वार‍िस पठान में वार-पलटवार

'इलाके कुत्ते-ब‍िल्ल‍ियों के होते हैं', देखें Gaurav Bhatia और वार‍िस पठान में वार-पलटवार

Asaduddin Owaisi ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर सीएए-एनआरसी पर दबाव बनाने के लिए यूपी में ही शाहीन बाग बनाने की बात की. मुसलमानों से कहा तुम कब जागोगे, जब कयामत आ जाएगी तब? ओवैसी ने यह भी कहा कि अगर हुकूमत CAA और NRC का कानून लागू करती है तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव जिन्ना का महिमा मंडन कर चुके हैं और AIMPLB यूनिफोर्म सिविल कोड के विरोध में लामबंद हो रहा है. इसी मुद्दे पर हुई आजतक की डिबेट में गौरव और वार‍िस पठान एक-दूसरे से पर वार-पलटवार करते नजर आए, देखें ये वीड‍ियो.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi demanded the repeal of CAA and NRC, and warned that protestors will “turn streets into Shaheen Bagh” if the two laws are not scrapped. On this now BJP Spokesperson Gaurav Bhatia and Waris Pathan Argued on Aaj Tak debate show Dangal

Advertisement
Advertisement