कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव में हाथरस रेपकांड का मामला एक बार फिर से गर्मा दिया है. प्रियंका गांधी ने इस कांड को लेकर यूपी सरकार और यूपी पुलिस को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हाथरस में बलात्कार की शिकार हुई दलित महिला के परिवार से मिलने से रोकने के लिए वहां पूरी पुलिस की टीम मौजूद थी. जब दलित महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, तब पुलिस कहां थी?
प्रियंका गांधी ने कहा कि दलित महिला के परिवार ने उन्हें जानकारी दी कि यूपी सरकार या फिर यूपी पुलिस की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का एक आंकड़ा भी शेयर किया. आपके (जनता) मदद करने पर पिछले डेढ़ साल में कांग्रेस के 19 हजार कार्यकर्ता जेल गए हैं. यूपी चुनाव में कांग्रेस ने 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है. चुनाव में जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है, कम से कम महिलाएं लड़ तो रही हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. साथ ही बिजली का बिल भी आधा करेगी. कांग्रेस ने हमेशा महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. बता दें कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंची थी. रविवार को उनके दौरे का पहला दिन था.
दुर्ग को बचाने के लिए प्रियंका गांधी ने दूसरी पार्टी से आए बागी पूर्व विधायकों को नेताओं को अपने यहां टिकट भी दिए. हरचंदपुर से पंजाबी सरेनी से सुधा द्विवेदी तो ऊंचाहार विधानसभा से अतुल सिंह को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. सूत्रों की माने तो उनकी पहली प्राथमिकता बागियों को हराने की है यानी कि उनके निशाने पर सीधे तौर में रायबरेली की सदर सीट और हरचंदपुर सीट है, जहां वह किसी भी हालत में अदिति सिंह और राकेश सिंह को हराने के हरसंभव प्रयास करने में लगी हैं.