scorecardresearch
 

Muzaffarnagar Sadar Assembly Seat: मंत्री कपिलदेव अग्रवाल हैं विधायक, लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार भी कपिलदेव अग्रवाल को ही चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरनगर जिले के मुख्यालय की सीट है मुजफ्फरनगर सदर
  • बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल हैं विधायक, सरकार में हैं मंत्री

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट है मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट. मुजफ्फरजनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी हैं. इस इलाके के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है. इस इलाके की मुख्य फसल गन्ना हैं. मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है जो सदर विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट के लिए अब तक हुए चुनावों में सबसे ज्यादा चार बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तीन बार कांग्रेस, दो बार समाजवादी पार्टी (सपा), निर्दलीय, भारतीय क्रांति दल, जनता पार्टी और जनता दल के उम्मीदवारों को एक-एक दफे जीत मिली है.

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो इस सीट से साल 1974 में कांग्रेस के चितरंजन स्वरूप पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. चितरंजन स्वरूप 2002 और 2012 में भी सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. वे सपा की सरकार में मंत्री भी रहे. चितरंजन स्वरूप के निधन के बाद हुए उपचुनाव में सपा ने उनके पुत्र गौरव स्वरूप को उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल ने हरा दिया था.

Advertisement

2017 का जनादेश

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कपिलदेव को ही चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी के कपिलदेव के सामने फिर से सपा ने गौरव स्वरूप को टिकट दिया. बीजेपी के कपिलदेव ने सपा के गौरव स्वरूप को फिर से पटखनी दे दी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राकेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य, जाट, पाल, ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की भी अच्छी तादाद है. इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के कपिलदेव अग्रवाल का जन्म 6 जून 1966 को हुआ था. कपिलदेव की छवि एक मिलनसार नेता की है. कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सियासी सफर का आगाज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. 2002 में भी बीजेपी के टिकट पर वे चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन तब हार मिली थी. कपिलदेव अग्रवाल सूबे की सरकार में मंत्री भी हैं.

मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार भी कपिलदेव अग्रवाल को टिकट दिया है. सपा और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से सौरभ मैदान में हैं. बसपा ने पुष्पाकर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 10 फरवरी को होना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement