उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की एक विधानसभा सीट है खड्डा विधानसभा सीट. कुशीनगर जिले में स्थित खड्डा एक नगर पंचायत है. खड्डा तहसील भी है. ये नगर पंचायत बिहार और नेपाल की सीमा के करीब स्थित है. खड्डा में उद्योग के नाम पर एक चीनी मिल है. इस इलाके के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है. खड्डा में रेलवे स्टेशन भी है जो गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर पड़ता है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
खड्डा विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2007 के विधानसभा चुनाव तक खड्डा विधानसभा सीट का नाम नौरंगिया विधानसभा हुआ करता था. इस विधानसभा सीट का नाम खड्डा किए जाने के बाद साल 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के विजय कुमार दुबे चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे.
2017 का जनादेश
खड्डा विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जटाशंकर त्रिपाठी पर दांव लगाया. समाजवादी पार्टी (सपा) से विजेंद्र पाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विजय प्रताप कुशवाहा और AIMIM पार्टी से निसार अहमद चुनाव मैदान में थे. बीजेपी के जटाशंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के विजय प्रताप को 38 हजार 497 वोट से हरा दिया था. सपा के विजेंद्र तीसरे और निसार अहमद चौथे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
खड्डा विधानसभा क्षेत्र में कुल साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट की गिनती ब्राह्मण और क्षत्रिय बाहुल्य विधानसभा सीट के रूप में होती है. खड्डा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में वैश्य, कायस्थ और यादव मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में सैंथवार, दलित और मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
खड्डा विधानसभा सीट से विधायक जटाशंकर त्रिपाठी विकास के दावे कर रहे हैं. जटाशंकर का दावा है कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके में विकास कार्य हुए हैं तो वहीं विरोधी दलों के नेता उनके दावों को खोखला बता रहे हैं. कुशीनगर जिले की इस सीट के लिए यूपी चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं.