उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की एक विधानसभा सीट है दुद्धी विधानसभा सीट. यूपी में विधानसभा सीटों की क्रम संख्या के लिहाज से ये अंतिम सीट है. दुद्धी विधानसभा सीट की क्रम संख्या 403 है. दुद्धी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का एक नगर है जहां तहसील और ब्लॉक भी हैं. दुद्धी तहसील में तीन ब्लॉक आते हैं- दुद्धी, म्योरपुर और बभनी. इसे जिला बनाने की मांग भी लंबे अरसे से स्थानीय नागरिक करते आए हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
दुद्धी विधानसभा सीट आरक्षित सीट है. इस सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो यहां कभी भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार को जीत नसीब नहीं हुई है. साल 1977 में जनता पार्टी के ईश्वर प्रसाद विधायक निर्वाचित हुए थे तो 1980 में विजय सिंह गौड़ जीते. विजय सिंह गौड़ अलग-अलग दल से कुल सात बार इस सीट से विधायक रहे. 1985 में कांग्रेस, 1989 में निर्दल, 1991 और 1993 में जनता दल, 1996 और 2002 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर विजय सिंह गौड़ विधानसभा पहुंचे. वे मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रहे. 2007 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चंद्र मणि प्रसाद, 2012 में निर्दल उम्मीदवार रूबी प्रसाद विधानसभा पहुंचीं.
2017 का जनादेश
दुद्धी विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में विजय सिंह गौड़ बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. बीजेपी और अपना दल (सोनेलाल) के गठबंधन से अपना दल के हरिराम, सपा और कांग्रेस गठबंधन से कांग्रेस के अनिल कुमार मैदान में थे. अपना दल के हरिराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के विजय को 1 हजार 85 वोट से हरा दिया था. कांग्रेस के अनिल तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख के करीब मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में गौड़ जाति के मतदाता सबसे अधिक हैं. दुद्धी विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम तय करने में खरवार, चेरो, अगरिया, यादव, घसिया के साथ ही दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में वैश्य, ब्राह्मण और क्षत्रिय के साथ ही अल्पसंख्यक मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक हरिराम चेरो जाति से आते हैं. हरिराम का दावा है कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. विपक्षी दलों के उम्मीदवार उनके दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं. दुद्धी सीट से सात बार विधायक रहे विजय सिंह गौड़ इस दफे सपा में हैं. सपा ने विजय को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को होना है.