scorecardresearch
 

Charthawal Assembly Seat: 2017 में जीते थे बीजेपी के विजय, इस बार सपना खिला पाएंगी कमल?

चरथावल विधानसभा सीट से इस दफे बीजेपी ने सपना कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की सपना के सामने सपा के पंकज मलिक और बसपा के सलमान सईद की चुनौती है.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 चरथावल विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 चरथावल विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरनगर जिले की एक सीट है चरथावल विधानसभा
  • चरथावल सीट पर 10 फरवरी को होना है मतदान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक विधानसभा सीट है चरथावल विधानसभा सीट. बताया जाता है कि चरथावल को आजादी से पहले चित्रावली के नाम से जाना जाता था लेकिन समय के साथ साथ इसका नाम चरथावल हो गया. चरथावल को छोटी काशी भी कहा जाता है. चरथावल में बटुक भैरव का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां ठाकुरजी का मंदिर भी आस्था का केंद्र है. ये विधानसभा क्षेत्र सहारनपुर और शामली जिले के साथ सीमा साझा करता है. चरथावल विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

चरथावल विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इससे पहले चरथरा, बघरा विधानसभा क्षेत्र का एक ब्लॉक हुआ करता था. चरथावल विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद साल 2012 में पहली दफे चुनाव हुए. पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नूरसलीम राणा ने जीत हासिल की थी.

2017 का जनादेश

चरथावल विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने विजय कश्यप को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के विजय कश्यप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23231 वोट के अंतर से हरा दिया था. बसपा के नूरसलीम राणा तीसरे और राष्ट्रीय लोक दल के सलमान जैदी चौथे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

चरथावल विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं अच्छी तादाद में हैं. अनुमानों के मुताबिक यहां पाल, सैनी, कश्यप के साथ ही जाट और ठाकुर मतदाताओं की भी बहुलता है. इस सीट का चुनाव परिणाम तय करने में त्यागी और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

चरथावल विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के विजय कश्यप यूपी सरकार में मंत्री भी रहे. विजय कश्यप का कोरोना के कारण निधन हो गया था. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी ने इस दफे सपना कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की सपना के मुकाबले सपा ने पंकज मलिक और बसपा ने सलमान सईद को टिकट दिया है.

 

Advertisement
Advertisement