अगले कुछ महीनों में यूपी चुनाव होने को हैं, उसी क्रम में भाजपा ने भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत जनविश्वास यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में की है. उसी क्रम में बांदा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ लूटने का काम होता था, अब प्रदेश में विकास की बहार चल रही है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जन विश्वास रैली में 300 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के दिल में मोदी ही मोदी हैं, तभी खजाना हमेशा खुला रहता है. उन्होंने कहा कि फिर सरकार बनवाई तो अयोध्या-काशी की तरह चित्रकूट में भी विकास होगा. केशव मौर्य ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करें. 2027 में उन्हें पूरी पिक्चर दिखेगी.
केशव मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह के अखिलेश आखिरी सुल्तान हैं. 2017 के जैसे 2022 में भी इनकी दाल गलनी नहीं है. 2027 में भी चाहे जितने गठबंधन कर लें, पूरी पिक्चर 2022 से 2027 में दिखेगी. बुंदेलखंड वासियों के दिल मे मोदी हैं, इसलिए भाजपा सरकार में बुंदेलखंड के लिए खजाना खुला है. जितना विकास भाजपा ने कराया है, उतना 75 वर्षों में किसी ने नहीं कराया. लोग काम को देखकर भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी 2017 की तरह 300 सीट जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि 100 में 60 प्रतिशत वोट हमारा होगा और 40 में बंटवारा है, उसमें भी हमारा बंटवारा है. सपा-बसपा सरकार में जो सड़क छाप थे और साइकिल से चलते थे, वह फॉर्च्यूनर से चलने लगे. उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर तंज कसा.
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री बनाने की बात करें तो हम जानें. उन्होंने कहा कि काशी-अयोध्या की तरह चित्रकूट का भी विकास होना चाहिए. अभी प्रयागराज में कुंभ में जिन पर साफ सफाई का विशेष जिम्मा था, जिसकी चर्चा हर जगह होती है, वहां प्रधानमंत्री ने उनके चरण धोए थे, क्या ऐसा कभी इतिहास में कभी किसी ने किया है.
उन्होंने कहा कि भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है, अभी मैं काशी गया था, जिन्होंने काशी विश्वनाथ को अपने खून पसीने से बनाया है, उनके साथ पीएम ने बैठकर खाना खाया है, उनका सम्मान किया है. मोदी पर विश्वास करिए, धरती में उनके जैसा कोई नेता नहीं है. पूरे विश्व मे लोग उनके कार्यों की सराहना करते हैं.
'गुंडा माफिया भाजपा सरकार में बचेंगे नहीं'
केशव मौर्य ने कहा कि आजकल लाल टोपी वाले बहुत दिखाई देते हैं, मैं कहता हूं गुंडा माफिया जालीदार टोपी लगाकर आओगे तो बचोगे नहीं. सरकार अपराधियों को छोड़ने वाली नहीं है, चाहे कैसा भी अपराधी क्यों न हो. सजा जरूर मिलेगी. हमारी सरकार सजा देने का काम कर रही है, जिससे विपक्ष बौखला गया है.
'अखिलेश ने पिछड़े को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया'
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि केशव मौर्य पिछड़े वर्ग से आते हैं, उन्होंने पिछड़ों का ध्यान नहीं दिया तो अखिलेश बताएं कि अभी तक आपने पिछड़े को डिप्टी CM क्यों नहीं बनाया. आप मुंगेरीलाल के सपने कब देखना बन्द करेंगे. मैंने अखिलेश यादव से 2017 में कहा था कि आपका आखिरी समय है, 2022 क्या 2027 में, जिससे गठबंधन करना हो कर लीजिए, आपका काम खत्म हो गया है. प्रियंका मैडम और अखिलेश यादव को सबक सिखाने का समय आ गया है, आपको ध्यान देना है 2017 की तरह लुभावने वादे करेंगे.
'भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान करें अफसर, कार्यकर्ता डिप्टी सीएम से कम नहीं'
केशव मौर्य ने कहा कि बांदा के अधिकारियों को बता दूं कि भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान करें. यहां का कोई कार्यकर्ता डिप्टी सीएम से कम नहीं. उन्होंने कहा कि बांदा की सड़कों की एक लिस्ट मुझे मिली है, जिसमे कई करोड़ के काम हैं, मैं घोषणा करता हूं कि लखनऊ जाकर इस कार्य को सबसे पहले करूंगा. 24 करोड़ का पथरा तुर्रा मार्ग की घोषणा की गई.
उन्होंने कहा कि 56 इंच की ताकत बढ़ाइए, यहां का विकास सपा-बसपा नहीं करेगी, भाजपा करेगी. यदि आपने 2022 में फिर भाजपा की सरकार बनवाई तो शहर के अधूरे पड़े रिंग रोड को पूरा कराने व बागै नदी में तुर्रा पुल के लिए 24 करोड़ रुपये देने सहित कई सड़कें बनवाई जाएंगी.
इनपुट: सिद्धार्थ गुप्ता