scorecardresearch
 

Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में NDA गठबंधन को बहुमत, BJP सबसे बड़ी पार्टी

Tripura Vidhan Sabha Election Result: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. त्रिपुरा में फिर से बीजेपी गठबंधन की सरकार बन रही है. बता दें कि 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीटों पर 81.1 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
X
Tripura Chunav Parinam 2023 (फाइल फोटो)
Tripura Chunav Parinam 2023 (फाइल फोटो)

Tripura Election Result: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. यहां बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है. त्रिपुरा में अब फिर से बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. यहां भाजपा गठबंधन कुल 60 सीटों में से 33 सीट जीती है. इसके बाद लेफ्ट ने भी यहां अच्छा  प्रदर्शन किया है. लेफ्ट ने यहां 14 सीटें जीती. इसके बाद Tipra Motha Party (TMP) ने 13 सीटों पर कब्जा जमाया है.

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी. इस चुनावों में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा.

इनके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है. वहीं प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा, 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने बताया था कि 3,337 मतदान केंद्रों में 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई थी.

इन उम्मीदवारों पर रहेगी नजर

मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार थे, उनको जीत मिली है. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ी थीं, उनको भी जीत मिली है. इसके अलावा CPIM के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं, उनको सबरूम विधानसभा सीट से जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को हराया.

इन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव

इन चुनावों में प्रचार के दौरान, भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर राज्य में हुए विकास पर प्रकाश डाला, जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा-आईपीएफटी सरकार के 'कुशासन' पर जोर दिया. इनके अलावा टिपरा मोथा का चुनावी मुद्दा ग्रेटर टिपरलैंड राज्य की मांग है.

Advertisement
Advertisement