scorecardresearch
 

यदि आप खुशहाल देश चाहते हैं तो मतदान करें: शाहरुख

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि यदि वे एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं तो इस लोकसभा चुनाव के दौरान वे बाहर निकलें और मतदान करें.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि यदि वे एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं तो इस लोकसभा चुनाव के दौरान वे बाहर निकलें और मतदान करें.

48 वर्षीय अभिनेता ने यहां एक समारोह में कहा कि हम एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं. मुझे लगता है कि लोग इतने समझदार है कि वे टीवी पर चीजें देखने और लोगों के बारे में पढ़ने के बाद यह निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें किसे अपना मत देना है किसे नहीं. बलात्कार के मामले पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और पार्टी के नेता अबु आजमी के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाहरुख ने कहा कि हमारे देश में चुनाव हो रहे हैं. मुझे लगता है कि चुनाव के दौरान कई लोग बहुत सी बातें कहते हैं. मुझे इन चीजों के बारे में जो भी थोड़ी बहुत जानकारी है, मैं लोगों से केवल अपील कर सकता हूं कि वे बाहर निकलें और उसे मत दें जिसे वे अपने नेता के रूप में देखना चाहते हैं.

Advertisement

शाहरुख इस समय ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी हैं. फिल्म के इस वर्ष 23 अक्तूबर को रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement