कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की किसी पार्टी से कोई समझौता नहीं हुआ है. राज्य स्तर पर गठबंधन बना हुआ है. इस चुनाव में भी यह लागू रहेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि हमारे सदस्य दूसरे पार्टी के लोगों से राज्य स्तर पर वहां की परिस्थिति के अनुसार बात कर सीट तय करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाईयों को चुनाव की तैयारी का निर्देश दे दिया गया है.
गुरुवार को हुए इस कार्य समिति की बैठक में सोनिया गांधी ने जिले स्तर पर पार्टी अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह उम्मदवारों के नामों को जल्दी भेजें. सोनिया ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को तरजीह दी जाए. समिति की गुरुवार को हुई बैठक में 29 सदस्य मौजूद थे.
बैठक के बाद प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का किसी से गठबंधन नहीं हो पाया है. हां, क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन हुआ है. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शरद पवार से राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की बात हो रही थी लेकिन वह मूर्त रूप तक नहीं पहुंच पाई.