scorecardresearch
 

गाजियाबाद उपचुनाव में भाजपा का किला मजबूत, सपा-बसपा ने जातीय कार्ड से बढ़ाई चुनौती

इस सीट पर भाजपा को मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि लगातार दो बार 2017 और 2022 से भाजपा के अतुल गर्ग इस सीट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और उनके बीते लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है और इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है. वर्तमान में गाजियाबाद में नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल भाजपा से हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गाजियाबाद में शहर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और प्रमुख राजनीतिक दल सपा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. अब चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों की तस्वीरे साफ हो चुकी है वहीं इस बार के चुनावी समर को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की रणनीति भी सामने आ गई हैं. जहां भाजपा ने अपने संगठन से जुड़े महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक पद का प्रत्याशी बनाया है जो जाति से ब्राह्मण हैं वहीं प्रमुख राजनीतिक पार्टी बसपा ने वैश्य समाज से पी एन गर्ग को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि सपा ने इस सीट पर बड़ा और अप्रत्याशित दांव लगाया है और इस सामान्य सीट पर दलित जाति के उम्मीदवार सिंह राज जाटव को इस चुनावी समर में उतारा है ।

इस सीट पर भाजपा को मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि लगातार दो बार 2017 और 2022 से भाजपा के अतुल गर्ग इस सीट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और उनके बीते लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है और इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है. वर्तमान में गाजियाबाद में नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल भाजपा से हैं. वहीं लोकसभा सांसद अतुल गर्ग भी भाजपा के हैं. वहीं लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक भी भाजपा के ही हैं. यही वजह है कि इस सीट को भाजपा की मजबूत सीट में शुमार किया जाने लगा है.

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट 56 में कुल वोटरों की संख्या 4,61,360 है, जिसमें से 2,54,017 पुरुष वोटर हैं। 2,07,314 महिला वोटर हैं जबकि 29 ट्रांसजेंडर हैं. अनुमान के अनुसार इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा संख्या में दलित वोटर 82500, और उसके बाद संख्या बल में 55900 ब्राह्मण और 4325 त्यागी समाज के वोटर हैं. 44380 ओबीसी वोटर और 36780 वैश्य समाज के वोटर हैं, 35500 के करीब मुस्लिम वोटर और 26000 हजार से ज्यादा ठाकुर वोटर, 12000 के करीब पंजाबी वोटर और 11700 यादव वोटर भी इस सीट पर हैं. इसके अलावा गुर्जर , जाट, कायस्थ और अन्य जातियों के वोटर भी इस सीट पर हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement