लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को प्रियंका गांधी वाड्रा की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है. ये नेता हैं - जयराम रमेश और अजय माकन. इन दोनों पर पार्टी के प्रचार अभियान को स्पीड देने का जिम्मा है.
सूत्र बताते हैं कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस को शानदार प्रचार अभियान से फायदा मिल सकता था, जयराम रमेश ने कुछ सुस्त प्रचार अभियान किया.
कहा जा रहा है कि प्रियंका पार्टी के कम्युनिकेशंस सेल के हेड अजय माकन से भी नाराज हैं. प्रियंका की नाराजगी की वजह है माकन का स्टेट की पॉलिटिक्स की तरफ ज्यादा झुकाव होना.