scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा को लेकर अमित शाह के घर आधी रात मीटिंग, जेपी नड्डा ने बताया प्लान

aajtak.in | 25 अक्टूबर 2019, 8:55 AM IST

Assembly Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.  महाराष्ट्र की 288 सीटों में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें हासिल हुई हैं. हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी के खाते में 40 सीट और कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई हैं. यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है बीजेपी यहां निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना सकती है. इस बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.

 

5:23 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के अंतिम आंकड़े आए

Posted by :- Panna Lal
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी 98 सीटें हासिल कर सकी हैं. चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें आई. कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं और एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 1 सीट पर कामयाबी मिली है, जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM को 2 सीटों पर जीत मिली है. प्रकाश अंबेडकर की पार्टी बहुजन विकास अगाड़ी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य में 13 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीते हैं.  

4:31 AM (6 वर्ष पहले)

जुगाड़ से सरकार बनाएगी बीजेपी-कमलनाथ

Posted by :- Panna Lal
भोपाल में मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी जुगाड़ से सरकार बनाएगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अब स्वीकार करना चाहिए कि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है. सीएम ने कहा कि अब बीजेपी जुगाड़ से सरकार बनाएगी. 
2:55 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह के घर देर रात मंथन

Posted by :- Panna Lal
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में उन्होंने आधी रात बाद अपने घर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की. मीटिंग में नड्डा के अलावा बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और पार्टी नेता बीएल संतोष भी मौजूद थे. इस मीटिंग में आने से पहले जेपी नड्डा हरियाणा के निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा से मिल चुके थे. इधर रानिया से एक और निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह ने भी बीजेपी को समर्थन की घोषणा कर दी है. नड्डा ने इन नये घटनाक्रम की जानकारी अमित शाह को दी. वहीं हरियाणा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दावा कि कई और निर्दलीय विधायक और दूसरी पार्टी के विधायक भी बीजेपी सरकार को समर्थन करने को तैयार हैं.
2:27 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में जे पी नड्डा से मिले गोपाल कांडा

Posted by :- Panna Lal
हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. गुरुवार संपन्न हुए चुनाव में कांडा ने जीत हासिल की है. गोपाल कांडा को चंडीगढ़ से दिल्ली लेकर आईं बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कहा है कि कुछ निर्दलीय विधायक और दूसरी पार्टी के विधायक हरियाणा में बीजेपी को समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
1:09 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में निर्दलीय विधायक ने की BJP को समर्थन की घोषणा

Posted by :- Panna Lal
हरियाणा में रानिया विधानसभा से निर्दलीय विधायक और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा बीजेपी के प्रभारी और बीजेपी महासचिव अनिल जैन से मुलाकात की है. उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है.  

12:05 AM (6 वर्ष पहले)

आज राज्यपाल से मिलेंगे खट्टर, सौपेंगे इस्तीफा

Posted by :- Devang Gautam
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वह सुबह 9.30 राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेगे. इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में निर्दलीय विधायकों और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

10:56 PM (6 वर्ष पहले)

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अखिलेश ने किया ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आज की जीत आने वाले कल का स्पष्ट संदेश है. इस जीत के लिए अपने सभी मतदाताओं, समर्थकों के साथ बूथ स्तर तक के समस्त कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व सपा के नेताओं की सक्रियता के लिए हार्दिक बधाई और धन्यवाद.
10:39 PM (6 वर्ष पहले)

मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला

Posted by :- Devang Gautam
बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार के कुशासन से काफी दुखी थी और इनसे मुक्ति चाहती थी. लेकिन कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया. इससे बसपा के समर्थित वोटर तो कतई नहीं डिगे लेकिन अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए. मायावती ने कहा कि इसका परिणाम ये हुआ कि बसपा इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी, हालांकि वोट पिछली बार से ज्यादा मिले हैं.
9:15 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजे पर चर्चा हुई. दोनो राज्यों में सरकार गठन को लेकर जो भी फैसले हो उसके लिए अध्यक्ष अमित शाह को पार्लियामेंट्री बोर्ड ने अधिकृत किया. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर  मुख्यमंत्री होंगे.
Advertisement
8:43 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी के नेतृत्व में हरियाणा-महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा: रघुवर दास

Posted by :- Devang Gautam
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन और हरियाणा में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर सेवा का मौका देने के लिए दोनों राज्यों की जनता को धन्यवाद. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोनों राज्य विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सभी मतदाताओं, कार्यकर्ता साथियों को बधाई.




7:38 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने जनता को दिया धन्यवाद

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने बीजेपी के प्रति जो विश्वास जताया है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली से पहले जनता ने आशीर्वाद दिया.पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.
7:01 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने की आजतक के एग्जिट पोल की तारीफ

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी एक्सिस माई इंडिया के साथ आजतक के एग्जिट पोल सबसे सटीक साबित हुए हैं. खासकर हरियाणा में हर कोई बीजेपी की एकतरफा जीत के दावे कर रहा था, लेकिन आजतक ने बताया कांटे की टक्कर के अनुमान बताए थे. गुरुवार को जब नतीजे सामने आए तो आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान एकदम सही साबित हुए और किसी भी पार्टी को हरियाणा में बहुमत नहीं मिला और कांग्रेस ने जबरदस्त टक्कर दी. आजतक के इस एग्जिट पोल की कांग्रेस ने भी तारीफ की है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हम खुश हैं कि आजतक ने यह नतीजे दिखाने की हिम्मत की, बाकी लोगों को आजतक से सीखना चाहिए.

6:47 PM (6 वर्ष पहले)

जनादेश स्वीकार, हुई बीजेपी की नैतिक हार- कांग्रेस

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजों पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि हम जनादेश का सम्मान से स्वीकार करते हैं और कहना चाहते हैं कि भाजपा की नैतिक हार हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने शासन का दुरुपयोग किया. असल मुद्दे पर बात नहीं हुई.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने दी जीत की बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा के नतीजों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बधाई दी है. शाह ने ट्वीट में लिखा, 'गत 5 वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये. भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं. मुख्यमंत्री मनोहरल लाल खट्टर, सुभाष बराला व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.' इसके अलावा शाह ने महाराष्ट्र की जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई दी है.
Advertisement
5:35 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 153 सीटों पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने जीत का जश्न मना लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को धन्यवाद भी कह दिया है. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनके मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन 154 सीटों पर आगे चल रहा है, जिनमें 97 पर बीजेपी और 57 पर शिवसेना आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिनमें 47 पर कांग्रेस और 57 पर एनसीपी आगे चल रही है. 23 सीटें अन्य के खाते में जात रही हैं, जबकि एक सीट पर MNS और 2 सीटों पर AIMIM आगे है.
5:26 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में खट्टर पेश कर सकते हैं दावा

Posted by :- Javed Akhtar
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. खट्टर ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यव्रत नारायण आर्य से शाम 6 बजे मिलने का वक्त मांगा है.
4:59 PM (6 वर्ष पहले)

फडणवीस ने कहा- स्ट्राइक रेट बढ़ा

Posted by :- Javed Akhtar
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए सीट संख्या घटने पर कहा कि पिछले चुनाव में उनका स्ट्राइक रेट 47 का था, जो अब बढ़कर 70 हो गया है. फडणवीस ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, लेकिन सतारा और परली के रिजल्ट से हम हैरान हैं.


4:54 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को समर्थन देगी जेजेपी- सूत्र

Posted by :- Javed Akhtar
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी. हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि जेजेपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है. लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो राज्य के समीकरण बदलने वाली है.
4:28 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: नवाब मलिक ने मारी बाजी

Posted by :- Javed Akhtar
एनसीपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने जीत दर्ज कर ली है. नवाब मलिक अणुशक्तिनगर सीट से जीते हैं. उन्होंने शिवसेना के तुकाराम काटे को 12000 मतों से हराया है.
Advertisement
4:00 PM (6 वर्ष पहले)

चुनाव नतीजों पर मंथन, 5.30 बजे बीजेपी की बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों ने तस्वीर लगभग स्पष्ट कर दी है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि हरियाणा में वह जादुई नंबर से दूर रह गई है. चुनावी नतीजों पर मंथन के लिए बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. यह बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में शाम 5.30 बजे होने वाली है.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे की करारी हार

Posted by :- Javed Akhtar
बीड की परली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकजा गोपीनाथ मुंडे चुनाव हार गई हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पंकजा को उनके चचेरे भाई और एनसीपी प्रत्याशी धनंजय मुंडे ने चुनाव हराया है. धनंजय ने 30768 वोटों से पंकजा को हराया है. पंकजा बीजेपी के स्वर्गीय नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.
2:09 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में बीजेपी फिर आगे निकली

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में सीटों की संख्या लगातार बदल रही है. कांग्रेस के बराबरी पर आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर वापसी की है और पार्टी कांग्रेस से काफी आगे निकल गई है. फिलहाल, बीजेपी 41 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है.
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा: दुष्यंत बोले- किसी से बात नहीं हुई

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. बीजेपी के पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है, जबकि कांग्रेस उसे बिल्कुल नजदीकी फाइट दे रही है. हालात ये हो गए हैं कि 10 सीटों पर आगे चल रही जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर रही है. अब जेजेपी किसे समर्थन देगी, इस सवाल पर जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका फोन गाड़ी में है और अभी तक किसी से बात नहीं हुई है. चौटाला ने कहा कि कल दिल्ली में पार्टी की बैठक है, जिसके बाद कुछ तय होगा. चौटाला ने कहा, '75 पार की बात करने वालों को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है और कांग्रेस को उसके ओवर कॉन्फिडेंस का जवाब मिला है.'
1:49 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी बराबर

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में नंबर गेम पूरी तरह बदलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने बाजी पलट दी है और वह बीजेपी के बराबर पहुंच गई है. 90 सीटों में दोनों पार्टियां अब तक के नतीजों में 35-35 पर आगे चल रही हैं.
Advertisement
1:42 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में हारे ये दिग्गज

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल सीट से चुनाव हार गए हैं. सुरजेवाला बीजेपी के लीला राम से 567 मतों से हारे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के वित्त मंत्री और कद्दावर बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से चुनाव हार गए हैं. कैप्टन के अलावा हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार चुके हैं.
1:33 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा: हुड्डा की अपील सब साथ आएं

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नतीजों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी के खिलाफ बाकी दलों से समर्थन मांगा है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ मत है, सभी दल मिलकर सरकार बनाएंगे और अच्छी सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी, निर्दलीय विधायक और इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर सरकार बनाएं.
1:04 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 162 तक पहुंचा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है, इनमें बीजेपी 100 और शिवसेना 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस 39 और एनसीपी 54 सीटों आगे चल रही है. वहीं, 3 सीटों पर AIMIM और एक सीट पर राज ठाकरे की MNS आगे चल रही है.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में बीजेपी 40 सीटों पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 40 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 32 जगह लीड कर रही है. वहीं, जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को 10 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

शाह ने लगाई फटकार, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बराला का इस्तीफा

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है. साथ ही पार्टी के कई दिग्गज नेता भी हार की कगार खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दे दिया है. बराला खुद टोहाना सीट से चुनाव हार गए हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह ने सुभाष बराला को पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई है.
Advertisement
12:45 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कांग्रेस अलर्ट

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़-तोड़ की चर्चा होने लगी है. इस बीच कांग्रेस काफी अलर्ट नजर आ रही है और सूत्रों के मुताबिक जीतने वाले सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है.
12:31 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने दिल्ली में बुलाई में बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, लेकिन हरियाणा ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन भी शामिल हैं.

12:23 PM (6 वर्ष पहले)

JJP ने कल बुलाई पार्टी की बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा चुनाव के नतीजों से किंगमेकर की भूमिका में उभर रहे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कल दिल्ली में पार्टी की बैठक बुलाई है. हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस में से किसे समर्थन देना है, इस पर पार्टी बैठक में बात की जाएगी.
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में जेजेपी का जश्न

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है. पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है, लेकिन उसका जोश इतना हाई है कि कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सीएम पद तक की शर्त रख डाली है. जेजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है और उन्होंने जींद में जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
11:28 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा: सोनिया का हुड्डा को फ्री हैंड

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक के नतीजों में हरियाणा में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है, लिहाजा सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर रही है, ऐसे में सबकी नजर दुष्यंत चौटाला पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, जेजेपी ने सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दिया है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात कर इस मसले पर फ्री हैंड दिया है. यानी हुड्डा से उन्होंने अपने हिसाब से फैसला लेने का अधिकार दिया है.
Advertisement
10:54 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली बुलाए गए हरियाणा के सीएम खट्टर

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके बाद सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है. जेजेपी ने जहां सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दे दिया है. वहीं, बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं.
10:13 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में सरकार बनाने में जुटी बीजेपी

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा के जो चुनाव नतीजे आ रहे हैं, उनसे यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. बीजेपी यहां आगे जरूर चल रही है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा उससे दूर है. कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है. सूत्रों के हवाले से बीजेपी ने अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है.
10:05 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में सभी सीटों से रुझान आए

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से 171 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. इनमें बीजेपी 107 और शिवसेना 64 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 79 सीटों पर लीड कर रही है, इनमें 39 पर कांग्रेस और 36 पर एनसीपी आगे चल रही है.
9:58 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से टिकटॉक स्टार और बीजेपी प्रत्याशी काफी पीछे चल रही हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:39 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में बीजेपी फिर निकली आगे

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. हर मिनट यहां के समीकरण बदल रहे हैं. अबतक 90 सीटों में से कुल 87 सीटों पर रुझान आ गए हैं और इनमें से 40 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस की बढ़त अब खिसककर 30 सीटों पर पहुंच गई है. वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी 8 सीटों पर आगे है और 9 सीटें अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं.
Advertisement
9:33 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कांग्रेस ने घटाया सीटों का अंतर

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र से भले ही कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही हो, लेकिन हरियाणा ने उसे जरूर ताकत दी है. अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उसमें कांग्रेस बीजेपी के काफी नजदीक दिखाई दे रही है. कांग्रेस 36 और बीजेपी 35 सीटों पर आगे चल रही है.
9:19 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में खट्टर आगे, सुरजेवाला पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
चरखी दादरी सीट से राउंड की गिनती के बाद बीजेपी कीबबीता फोगाट आगे चल रही हैं. लेकिन नरनौद से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पीछे हो गए हैं. करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लीड कर रहे हैं तो वहीं कैथल से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी प्रत्याशी से पीछे हो गए हैं. वहीं, बीजेपी की स्टार प्रत्याशी और टिकटॉप स्टार सोनाली फोगाट भी पीछे चल रही हैं.


9:09 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कांग्रेस ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा में कांग्रेस ने बाजी पलट दी है. अब तक कुल 90 सीटों में से 78 पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 36 पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी भी अच्छा कर रही है और उसने अब 6 विधानसभा सीटों पर लीड ले ली है. जबकि तीन सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
8:59 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 165 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 165 पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 51 पर लीड कर रही है. बीजेपी अपने दम पर 110 सीटों पर आगे है. जबकि शिवसेना 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो वह 26 और उसकी सहयोगी एनसीपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की जबरदस्त वापसी

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा की 90 सीटों में से 71 पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 37 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है. यानी कांग्रेस लगातार अपनी लीड बढ़ाती जा रही है और वह अब बीजेपी के काफी नजदीक पहुंच गई है. जबकि जेजेपी महज 2 सीटों पर आगे है.
Advertisement
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी की फिफ्टी

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने दम पर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 102 सीटों के रुझान में बीजेपी 52 पर आगे है, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 16 सीटों पर लीड कर रही है. कुल मिलाकर बीजेपी गठबंधन 68 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस 20 और एनसीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है.
8:27 AM (6 वर्ष पहले)

63 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना आगे

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र से 85 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से 63 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन महज 21 सीटों पर लीड बनाए हुए हैं. यानी फडणवीस के नेतृत्व वाला गठबंधन काफी आगे चल रहा है.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र से अब तक 65 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इनमें से 49 पर बीजेपी गठबंधन और 15 पर कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है.
8:20 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में ये दिग्गज चल रहे आगे

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के दिग्गज आगे चल रहे हैं. बीजेपी की पंकजा मुंडे परली सीट से आगे हैं, तो भोकर से कांग्रेस के अशोक चव्हाण लीड कर रहे हैं. वहीं, वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी आगे चल रहे हैं. कोपरी से शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी शुरुआती रुझानों में आगे नजर आ रहे हैं.
8:14 AM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कांग्रेस दे रही टक्कर

Posted by :- Javed Akhtar
हरियाणा की 90 में से 17 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है. यानी कांग्रेस यहां बीजेपी को टक्कर देती दिखाई दे रही है. वहीं, जेजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Advertisement
8:09 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी बढ़त

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र और हरियाणा के शुरुआती रुझान आ गए हैं. महाराष्ट्र में 15 सीटों के रुझाने आए हैं, जिनमें से 11 पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

शुरू हो गई मतगणना

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा की कुल 90 सीटों पर चुनाव हुआ था.
7:36 AM (6 वर्ष पहले)

बबीता फोगाट ने कहा- जनता का प्यार और समर्थन मिला

Posted by :- Javed Akhtar
पहलवान और हरियाणा की दादरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि उन्हें जनता ने भरपूर प्यार और समर्थन दिया है. बबीता फोगाट ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि जनता अपनी बेटी को आशीर्वाद जरूर देगी.
6:35 AM (6 वर्ष पहले)

BJP के लड्डू तैयार, बस नतीजों का इंतजार!

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. मुंबई में नतीजों से पहले ही बीजेपी के मुख्यालय में लड्डू बनकर तैयार हो गए हैं. अब देखना होगा क्या नतीजे भी उस तरह के आते हैं या नहीं.महाराष्ट्र बीजेपी ने मिठाई बांटने की तैयारी कर ली है (फोटो-ANI)
6:24 AM (6 वर्ष पहले)

आजतक पर पूरे दिन देखिए नतीजों की कवरेज...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
6:22 AM (6 वर्ष पहले)

बस थोड़ी ही देर में शुरू होगी मतगणना...

Posted by :- Mohit Grover
12:04 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 145 है बहुमत का आंकड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के नतीजे गुरुवार को घोषित होंगे. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है. भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 164 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिसमें 14 उम्मीदवार सहयोगी दलों के हैं. वहीं शिवसेना इस बार 124 सीटों पर लड़ रही है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ने पर क्रमश: 122 और 63 सीटें हासिल की थीं.
12:02 AM (6 वर्ष पहले)

चुनाव नतीजों पर टीवी चर्चा में भाग नहीं लेगी कांग्रेस

Posted by :- Ajit Tiwari
कांग्रेस ने गुरुवार को आने वाले हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से जुड़ी टीवी बहसों के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी नेता व्यक्तिगत स्तर पर, जहां कोई पैनल नहीं होगा, साक्षात्कार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

कांग्रेस का यह बहिष्कार मई में आम चुनाव के नतीजों के आने के बाद टीवी बहसों में पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं भेजने की रणनीति का हिस्सा है. इस चुनाव में कांग्रेस की बेहद करारी हार हुई थी. पार्टी प्रवक्ता पार्टी मुख्यालयों पर मीडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे.
11:59 PM (6 वर्ष पहले)

सोनिया ने चुनावी नतीजों के बाद बुलाई बैठक

Posted by :- Ajit Tiwari
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 25 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
11:54 PM (6 वर्ष पहले)

भाजपा का 75 सीटों पर जीत का दावा

Posted by :- Ajit Tiwari
खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 75 पर जीत का लक्ष्य तय किया है जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए लड़ी है. चौटाला परिवार में बिखराव के बाद दस महीने पहले अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी चुनावों में मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरकर सामने आई है. इनेलो-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और स्वराज इंडिया भी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इनमें से कोई भी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहा है.
Advertisement
11:54 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में दिग्गज मैदान में

Posted by :- Ajit Tiwari
हरियाणा में रामबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़ और कविता जैन जहां भाजपा से चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, रणबीर महेन्द्र और कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त तथा संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया.
11:53 PM (6 वर्ष पहले)

2014 में भाजपा के 48 विधायक पहुंचे थे विधानसभा

Posted by :- Ajit Tiwari
वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे जिनमें प्रमुख हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला.
11:50 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में कम हुई वोटिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 65.75 फीसदी वोट पड़े जो कि 2014 के चुनावों की तुलना में काफी कम हैं, जब भाजपा राज्य में सत्ता में आई थी. 2014 के विधानसभा चुनावों में करीब 76.54 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस वर्ष लोकसभा चुनावों में 10 संसदीय सीटों पर 70.36 फीसदी वोट पड़े थे.
11:48 PM (6 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर लड़ा चुनाव

Posted by :- Ajit Tiwari
भाजपा ने इस बार हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के चेहरे को ही आगे कर चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह राज्यों की हर चुनावी रैली में मुख्यमंत्रियों का गुणगान करते रहे.
11:47 PM (6 वर्ष पहले)

पिछले चुनाव में मोदी के नाम पर भाजपा ने लड़ा था चुनाव

Posted by :- Ajit Tiwari
हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी तो महाराष्ट्र में सर्वाधिक 122 सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर रहने पर शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना पड़ा था. भाजपा ने दोनों राज्यों का विधानसभा चुनाव तब प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र में गैर मराठा ब्राह्मण चेहरे फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था.
Advertisement
12:05 AM (6 वर्ष पहले)

भाजपा ने तय नहीं किया स्थानीय चेहरा

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस का कद तय करेंगे. दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों में पार्टी ने कोई स्थानीय चेहरा तय किए बगैर ही चुनाव लड़ा था. मई में तब मोदी सरकार सत्ता में आई थी. भाजपा के पक्ष में तेज लहर चल रही थी, उसी मोमेंटम में करीब पांच महीने बाद ही अक्टूबर में दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए और भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की लय बरकरार रखी.
Advertisement
Advertisement