scorecardresearch
 

हरियाणा में 75-80 प्रतिशत हो सकता है मतदान

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वलगाड ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में राज्य के 75 से 80 प्रतिशत मतदाताओं के भाग लेने की संभावना है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वलगाड ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में राज्य के 75 से 80 प्रतिशत मतदाताओं के भाग लेने की संभावना है.

आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार, हमें आशा है कि यह 75 से 80 प्रतिशत के बीच रहेगा. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के कारण मत प्रतिशत में वृद्धि की आशा की जा रही है. वलगाड़ ने कहा कि हरियाणा में 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान 68 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2004 में महज 65.72 प्रतिशत मतदान हुआ था.

राज्य में 74 लाख महिलाओं सहित कुल 1.59 करोड़ मतदाता हैं, जो 10 अप्रैल को 10 लोकसभा सीटों पर खड़े 230 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. हरियाणा में संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में पूछने पर वलगाड़ ने बताया कि राज्य में 3,000 संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 60 कंपनी और 49,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement