बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने विवाद बढ़ने के बाद साबिर अली के बारे में किया गया अपना ट्वीट तो हटा लिया है, लेकिन वे अब भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा मैंने साबिर अली के बारे में जो कुछ कहा था, अब भी उस पर कायम हूं, मैं अब भी कह रहा हूं कि उन्हें पार्टी ने निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा मैंने अपना ट्वीट इसलिए हटाया क्योंकि इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम था. मैंने बाद में विचार किया कि मुझे दाऊद के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा लेकिन साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने को लेकर मेरा विरोध अब भी जारी है.
जेडीयू से निकाले गए नेता साबिर अली के बीजेपी में शामिल होने के बाद इस पार्टी के भीतर घूब घमासान मचा हुआ है. मुख्तार अब्बास नकवी ने तो साबिर अली के शामिल होने का कड़ा विरोध जताते हुए कटाक्ष किया था कि अब दाऊद भी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकता है. बीजेपी नेता बलबीर पुंज भी साबिर अली के पार्टी में शामिल होने से नाराज हैं, हालांकि पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी का कहना है कि कांग्रेस को हराने के लिए सभी का साथ आना जरूरी है. उन्होंने साबिर अली का बीजेपी में स्वागत किया है.
साबिर के मसले पर मुख्तार अब्बास नकवी की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुले तौर पर ट्विटर पर ही अपनी भड़ास निकाल दी. हालांकि मामला गर्माता देख शनिवार सुबह उन्होंने अपना ट्वीट हटा दिया, लेकिन विरोध पर कायम हैं.
Terrorist Bhatakal friend join BJP...soon accepting dawood.........
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) March 28, 2014
नकवी ने लिखा था, 'भटकल के दोस्त बीजेपी में आए. दाऊद भी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकता है.'
दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पाला बदलकर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. जेडीयू से निकाले गए नेता साबिर अली अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
इससे पहले, बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए साबिर अली ने कहा, 'मोदी देश को सही दिशा देकर इसे बेहतर बना सकते हैं. मैंने महसूस किया कि मोदी के बारे में पहले मैं जो सोचता था, वह गलत था. यही वजह है कि मैं बीजेपी में आ गया.' साबिर ने बीजेपी के मिशन को आगे रखते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ लड़ाई के लिए इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
साबिर अली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू पर करारा प्रहार करते हुए कहा, 'जब मैंने उनकी कथनी और करनी के बीच अंतर देखा, तो मैंने पार्टी बदलने का फैसला कर लिया.'
साबिर अली ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, 'नीतीश कहते हैं कि पीएम पद के लिए वही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी इस बात से उनके अहंकार का पता चलता है.'
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने पर जेडीयू ने उन्हें चंद दिनों पहले ही पार्टी से निकाल दिया था. इसके बाद से ही उनका बीजेपी में शामिल होना तय माना जा रहा था.