चुनाव अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी मुख्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल की पार्टी के समर्थकों द्वारा बुधवार को किए गए हिंसक प्रदर्शन को लेकर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजा.
नई दिल्ली के उपायुक्त और जिला चुनाव अधिकारी ने इस पार्टी से शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक का समय देकर पूछा है कि आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव अधिकारियों से अनुमति लिए बगैर प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यो नहीं की जाए.
नई दिल्ली के डीईओ अमेय अभयंकर ने कहा कि आचार संहिता कल लागू हुई और चुनाव के मुददे से संबंधित किसी भी जुलूस या प्रदर्शन के लिए संबंधित प्राधिकरण से अनुमति ली जानी चाहिए. आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक दलों को चुनाव संबंधी कोई भी क्रियाकलाप करने से पहले चुनाव अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होती है.
पार्टी को नोटिस ऐसे समय भेजा गया है, जब बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और कल की घटना के लिए 'आप' और उसके नेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की.
बीजेपी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 'आप' की मान्यता रदद करने की मांग भी की.