गृह मंत्री पी चिदंबरम के मक्का मस्जिद, अजमेर दरगार और मालेगांव आदि में हुए आतंकी हमलों में भगवा आतंक के एक नये आयाम के सामने की बात किए जाने पर बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने देश में भगवा आतंकवाद को प्रश्रय देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है.
उल्लेखनीय है कि चिदंबरम ने पुलिस महानिदेशकों और निरीक्षकों से सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में मक्का मस्जिद, अजमेर दरगार और मालेगांव आदि में हुए आतंकी हमलों के संदर्भ में कहा था कि भगवा आतंक का नया आयाम सामने आ रहा है. बिहार विधान सभा में राजद के उपनेता और पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद खान ने कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना टूट रहा है.
खान ने कहा कि मालेगांव धमाका, हैदराबाद के मक्का मस्जिद धमाका, अजमेर धमाका, गुजरात और गोवा में मदरसों में हुए धमाके में जांच एजेंसी ने भगवा आतंकवादियों की संलिप्तता पायी गयी है पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर हेमंत करकरे की मौत के बाद भगवा आतंकवाद की जांच के मामले को ठंडे बस्ते पर डाल दिया.
राजद के उपनेता ने आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस द्वारा भगवा आतंकवाद को प्रश्रय दिया जा रहा है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता से चिपके रहने के लिए भागवा पार्टी भाजपा के साथ सांठ-गांठ किए हुए हैं और वे इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुत्व के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस भी भगवा आतंकवाद को लेकर चुप्पी साधे हुई है.