scorecardresearch
 

गुजरात में कांग्रेस ही है असली विजेता: चिदम्बरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात में सरकार बना सकती है लेकिन राज्य में वास्तविक विजेता कांग्रेस है.

Advertisement
X
पी. चिदम्बरम
पी. चिदम्बरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात में सरकार बना सकती है लेकिन राज्य में वास्तविक विजेता कांग्रेस है.

बीजेपी जहां 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में जीत की ओर आगे बढ़ रही है, वहीं चिदम्बरम ने कहा कि बीजेपी का आकर्षण गुजरात में सिकुड़ा है. उन्होंने मीडिया से कहा, 'यह सच है कि बीजेपी इस मायने में जीती है कि वह राज्य में सरकार बनाएगी.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन वास्तविक विजेता कांग्रेस है, जो यहां 2007 की तुलना में अधिक सीटें जीतने जा रही है. कांग्रेस के संदेश ने अधिक मतदाताओं को आकर्षित किया.'

चिदम्बरम ने कहा कि इसके विपरीत बीजेपी के इस साल भी करीब 117 सीटें जीतने का अनुमान है. पांच साल पहले भी उसे इतनी ही सीटें मिली थीं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का आधार सिकुड़ा है, फिर चाहे वह थोड़ा ही सिकुड़ा हो.'

Advertisement
Advertisement