scorecardresearch
 

सत्ता के लिए बीजेपी लांघ रही सीमाएं: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां कहा कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी सीमाएं लांघ रही है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां कहा कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी सीमाएं लांघ रही है.

सरगुजा संसदीय सीट के सूरजपुर के भटगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इस बार एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी ओर ऐसे दल हैं जो लोगों को लोगों से लड़ाने का काम कर रहे हैं. सभा के दौरान सांसद मोतीलाल वोरा, मोहसिना किदवई, छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव भी मौजूद थे.

सरगुजा सीट पर कांग्रेस के रामदेव राम का मुकाबला बीजेपी के कमल भान से है.

Advertisement
Advertisement