scorecardresearch
 

बिहार के नतीजे पूरे देश के लिए अहम संकेत: जेटली

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझानों के बीच बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने बहुत सूझबूझ और जिम्‍मेदारी के साथ वोट दिया है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव के नतीजे पूरे देश की राजनीति के लिए भी बड़ा संदेश हैं.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझानों के बीच बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने बहुत सूझबूझ और जिम्‍मेदारी के साथ वोट दिया है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव के नतीजे पूरे देश की राजनीति के लिए भी बड़ा संदेश हैं.

उन्‍होंने कहा कि पहले चुनाव में बिहार की जनता में निराशा हुआ करती थी, लेकिन इसबार आशा थी. चुनाव में एक ओर नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी जैसे नेता थे, तो दूसरी ओर परिवारवाद के आधार पर जीत की आशा रखने वाले नेता थे. जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. जीत के बाद बिहार के नेताओं पर भी बड़ी जिम्‍मेदारी आ गई है. विपक्षी पार्टियां बिहार की जनता की उम्‍मीदों को समझने में पूरी तरह नाकाम रहीं.

Advertisement
Advertisement