राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती की संपत्ति 4.72 करोड़ रुपये की है, जिसमें उनके परिवार की संपत्ति भी शामिल है. वहीं पाटलिपुत्र सीट पर उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे उनके चाचा एवं बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अपनी संपत्ति 1.39 करोड़ रुपये घोषित की है.
राजद की 39 वर्षीय मीसा भारती ने चुनाव आयोग के समक्ष दायर अपने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 1.74 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें उनके पति (72 लाख रुपये) और उनकी दो पुत्रियों (18.71 लाख रुपये) की संपत्ति भी शामिल है. मीसा के हलफनामे के अनुसार उनकी अचल संपत्ति 3.01 करोड़ रुपये की है, जिसमें उनके पति और पुत्रियों की संपत्ति की कीमत 1.39 करोड़ रुपये है.
उन्होंने घोषणा की है कि उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं और जबकि उनके पति के पास 70 हजार रुपये नकद हैं. मीसा के हलफनामे में कहा गया है कि उनके पास पटना विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 171 एफ के तहत एक मामला दर्ज है जिसकी सुनवाई दानापुर अदालत में चल रही है.
बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अपने हलफनामे में अपनी चल एवं अचल संपत्ति 1.39 करोड़ रुपये घोषित की है. मीसा यादव को चाचा कहती हैं. राजद द्वारा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद हाल में बीजेपी में शामिल हुए यादव ने अपनी चल संपत्ति 39.89 लाख रुपये घोषित की है जिसमें उनकी पत्नी और पुत्री की 15.68 लाख रुपये की संपत्तियां शामिल हैं.
राजद ने यादव को टिकट नहीं देकर मीसा को दे दिया था. हलफनामे में कहा गया है कि यादव ने एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अपनी पत्नी के नाम घोषित की है. हलफनामे के मुताबिक उनके नाम कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. बिहार से राज्यसभा सदस्य 53 वर्षीय यादव के पास 1.4 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 45 हजार नकद हैं. यादव के पास .315 बोर राइफल और एक रिवॉल्वर है तथा उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 के तहत एक मामला दर्ज है.
मीसा और यादव पाटलिपुत्र सीट से जदयू सांसद रंजन प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़े रहे हैं. पाटलिपुत्र में मतदान कल होगा.