scorecardresearch
 

पटनायक, करुणा और जया ने चुनाव नतीजों पर दी बधाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी और कांग्रेस को क्रमश: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयी रहने पर बधाई दी है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी और कांग्रेस को क्रमश: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयी रहने पर बधाई दी है.

पटनायक ने बिना किसी नेता का नाम लिये कहा, ‘जैसा आप जानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जीतने वालों को मैं बधाई देता हूं.’

उधर चेन्नई से मिली खबर के अनुसार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने गुजरात में तीसरी बार लगातार जीत हासिल करने पर वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन पर ‘हार्दिक बधाई’ दी. मोदी के जयललिता के साथ अच्छे संबंध हैं. अप्रैल 2011 में जब अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में सत्ता में आयी थी तब मोदी जया के शपथग्रहण समारोह में गये थे.

पिछले साल मोदी के सद्भावना मिशन में शामिल होने के लिये जया ने भी अपनी पार्टी के दो सांसद भेजे थे. जयललिता के प्रतिद्वन्द्वी द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने हालांकि कहा, ‘दोनों राज्यों के परिणाम दर्शाते हैं कि कांग्रेस का प्रभाव बढ़ रहा है और बीजेपी कमजोर हो रही है.’

Advertisement
Advertisement