मनमोहन सरकार की सबसे कम उम्र की मंत्री अगाथा संगमा ने पूर्वोत्तर की होने के बावजूद आज हिन्दी में शपथ लेकर सबका मन मोह लिया.
राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित समारोह में उनकी सधी हुई हिन्दी में शपथ लेने पर वहां उपस्थिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पिता पी ए संगमा गदगद हो उठे और अशोक हॉल जोरदार तालियों से गूंज उठा. मंत्रिपरिषद विस्तार में जिन 59 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली उनमें से 21 ने हिंदी में शपथ ली, 13 ने सत्यनिष्ठा और 46 मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
शपथ लेने वालों की शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह से हुई और उन्होंने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. इसके बाद महाराष्टू के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, कुमारी शैलजा, सुबोध कांत सहाय और मुकुल वासनिक ने हिंदी में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.