कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए बीते 22 सालों के गैर कांग्रेसी शासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच साल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी जायेगी.
राहुल ने शुक्रवार को बुलंदशहर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां केवल चुनाव जीतने नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश को बदलने आया हूं और जब तक बदलाव नहीं आ जाता यहां से जाने वाला नहीं हूं. उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि बदलाव के लिए युवकों को आगे आना होगा क्योंकि यह ताकत केवल उनके अंदर है. यह समय बदलाव का है और वक्त की मांग है कि अब हाथी और साइकिल को विदा करके कांग्रेस की सरकार बनायी जाये. राहुल ने कहा कि वर्ष 2004 में कांग्रेस ने केन्द्र में आम आदमी की सरकार बनायी और आम आदमी के लिए योजनाएं शुरू की.
उन्होने संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और जन कल्याणकारी कार्यो में साल में 100 दिन के सुनिश्चित रोजगार के लिए शुरू की गयी मनरेगा, किसानों के कर्जमाफी और बुनकरों को विशेष आर्थिक पैकेज दिये जाने का उल्लेख किया.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसानों, नौजवानों और बुनकरों के लिए शुरू की गयी तमाम योजनाओं का लाभ कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और केरल में लोगों तक पहुंचा मगर उत्तर प्रदेश में इसका पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है. उन्होंने प्रस्तावित खाद्यान्न गारंटी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना आरंभ हो जाने पर गरीबी की सीमा रेखा से नीचे रहने वालों को महीने में 35 किलो अनाज दिया जायेगा और देश में कोई भी भूखा सोने को मजबूर नहीं होगा.
राहुल ने बसपा और इससे पहले सत्ता में रही समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से भेजा जाने वाला पैसा कांग्रेस शासित राज्यों में तो लोगों तक पहुंचता है, मगर यहां उसे कभी हाथी खा जाता है तो कभी साइकिल निगल लेती है.
प्रदेश के युवकों को रोजगार की तलाश में मजबूरन दूसरे राज्यों में जाने के सवाल को उठाते हुए राहुल ने जनसभा में खड़े 16 साल के लड़के शाकिर मुहम्मद की ओर इशारा कर उसका नाम पूछा और कहा कि उसका इस प्रदेश में कोई भविष्य नही है क्योंकि यहां उसके लिए रोजगार नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह स्थिति बदलनी चाहिये और युवकों को रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी समाप्त होनी चाहिये तथा इसके लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूरी है जो युवकों को यहीं रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करायेगी.