केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत 85.12 रहा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी जी रागेश चंद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यनम विधानसभा सीट पर बुधवार को हुये विधानसभा चुनाव के दौरान रिकार्ड 94.53 प्रतिशत मतदान हुआ. यनम के अलावा पुडुचेरी के ग्रामीण विधानसभा सीट बहूर में 92.35 प्रतिशत मत पड़े जबकि ओसुडू और मंगलम में क्रमश: 91.12 और 90.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
उन्होंने बताया, ‘यह इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसकी वजह से शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मत का प्रतिशत अधिक रहा.’ सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को संबंधित मतगणना केंद्रों तक पहुंचा दिया गया हैं जहां पर तीन स्तरीय सुरक्षा का प्रावधान किया गया है. मतों की गिनती का काम आगामी 13 मई को किया जायेगा.