पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री परमिंदर ढींढसा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पंजाब के कई मुद्दों पर बात की. इसमें दो महत्तवपूर्ण मुद्दे उठाए गए. सिख मुद्दा इसमें अहम था, कई सिख कैदी ऐसे हैं जिनकी सजाएं पूरी हो गई है लेकिन अभी भी वो कैद हैं. दूसरा, किसानों और खेत मजदूरों पर कर्जे में छूठ या माफी का मुद्दा उठाया गया. देखें परमिंदर ढींढसा से खास बातचीत.