scorecardresearch
 

Raikot Assembly Seat: किसान आंदोलन ने खराब किया सभी दलों का गणित

रायकोट विधानसभा सीट: मौजूदा समय में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से भी यहां कई दलों के गणित गड़बड़ा रहे हैं. क्योंकि किसी पार्टी को भी किसान अपना खुलकर समर्थन नहीं दे रहे हैं बल्कि उल्टे सभी पार्टियों का विरोध जारी है.

Advertisement
X
Punjab Assembly Election 2022( Raikot Assembly Seat)
Punjab Assembly Election 2022( Raikot Assembly Seat)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल AAP के खाते में है सीट
  • कांग्रेस-अकालियों का रहा है गढ़
  • किसान आंदोलन से नेताओं की किरकिरी

लुधियाना जिले में पड़ने वाले रायकोट विधानसभा सीट पर 2017 में आम आदमी पार्टी ने सबको हैरान करते हुए यहां से जीत हासिल की. AAP उम्मीदवार जगतार सिंह जग्गा को 48,245, कांग्रेस के अमर सिंह को 37,631, जबकि अकाली भाजपा गठबंधन के इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को 29,019 वोट हासिल हुए. गौरतलब है कि रायकोट हलका लुधियाना शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. यहां पर ज्यादातर अकाली और कांग्रेस उम्मीदवारों को ही जीत मिली है. लेकिन 2017 में आम आदमी पार्टी ने यहां से सफलता हासिल की. आम आदमी पार्टी ने सभी राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया. 

मौजूदा समय में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से भी यहां कई दलों के गणित गड़बड़ा रहे हैं. क्योंकि किसी पार्टी को भी किसान अपना खुलकर समर्थन नहीं दे रहे हैं बल्कि उल्टे सभी पार्टियों का विरोध जारी है. लेकिन यहां आम आदमी पार्टी की तरफ किसानों का रुख कुछ नरम दिखाई पड़ता है. 47 वर्षीय विधायक जगतार सिंह जग्गा, एक व्यवसायी हैं और उनके 2 बेटे हैं. 

पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट की इतिहास की बात करें, तो सन् 1957 में यह सीट कांग्रेस के बहादुर सिंह के हाथ में थी. 1962 में AD के कपूर सिंह, 1967 व 1971 में कांग्रेस के देविंदर सिंह, 1977 में SAD के जगदेव सिंह, 1980 में कांग्रेस के देविंदर सिंह, 1985 में SAD के मेवा सिंह, 1989 में SAD (M) की राजिंदर कौर, 1992 में कांग्रेस के गुरचरण सिंह, 1996 व 1998 में SAD के अमरीक सिंह, 1999 में कांग्रेस के गुरचरण सिंह, 2004 में शरणजीत सिंह और 2009 में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने यहां कब्जा किया. वहीं 2014 में कांग्रेस के रवनीत सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,00,459 वोट मिले थे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के हरविंदर सिंह 2,80,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

और पढ़ें- Ludhiana West Assembly Seat: लुधियाना पश्चिम में क्या इस बार कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा पाएगी AAP?

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें आती हैं, जिनमें लुधियाना पूर्वी, लुधियाना दक्षिण, अतम नगर, लुधियाना सेंट्रल, लुधियाना पश्चिम, लुधियाना उत्तर, गिल, दखा व जगराओं शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement