scorecardresearch
 

Nihal Singh Wala Assembly Seat: 2017 में जीती थी AAP, मंजीत सिंह बिलासपुर बचा पाएंगे सीट?

निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट से साल 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी ने इस दफे मंजीत सिंह बिलासपुर को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोगा जिले की सीट है निहाल सिंह वाला विधानसभा
  • एएपी के मंजीत सिंह जीते थे 2017 की चुनावी बाजी

पंजाब के मोगा जिले की एक विधानसभा सीट है निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट. निहाल सिंह वाला मोगा जिले का एक गांव है. निहाल सिंह वाला को तहसील का दर्जा भी प्राप्त है जिसका मुख्यालय निहाल सिंह वाला गांव में है. निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट फरीदकोट संसदीय सीट के तहत आती है. ये ग्रामीण परिवेश की विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से 1977 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के गुरदेव सिंह, 1980 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सागर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. 1985 और 2002 में एसएडी के जोरा सिंह, 1992 और 1997 में भाकपा के अजायब सिंह, 2007 में निर्दल उम्मीदवार अजीत सिंह और 2012 में एसएडी की राजविंदर कौर इस सीट से विधायक रहीं.

2017 का जनादेश

निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में राजविंदर कौर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं. आम आदमी पार्टी (एएपी) के मंजीत सिंह ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राजविंदर कौर को 27574 वोट के अंतर से हरा दिया था. एसएडी के एसआर कलेर तीसरे और भाकपा के मोहिंदर सिंह चौथे स्थान पर रहे थे. सात उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट से विधायक का दावा है कि उनके कार्यकाल में विकास हुआ है. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावे को खोखला बता रहे हैं. इस दफे आम आदमी पार्टी ने इस दफे मनजीत सिंह बिलासपुर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भूपिंदर सहोके, पंजाब लोक कांग्रेस ने मुख्तियार सिंह, एसएडी ने बलदेव सिंह मनुके को चुनाव मैदान में उतारा है.

 

Advertisement
Advertisement