scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव

ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव
  • 1/5
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले वडोदरा की वाघोडिया सीट पर एक बार फिर पार्टी अपना परचम लहराने में सफल रही. यहां से बाहुबली बीजेपी नेता मधु श्रीवास्तव ने छठवीं बार चुनाव जीता है. मध्य गुजरात की इस सीट को हथियाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने धुंआधार प्रचार किया था. इसके बावजूद बीजेपी के किले को कांग्रेस नहीं दरका सकी.

ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव
  • 2/5
बता दें इस सीट से मधु श्रीवास्तव लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि राजनीति में मधु श्रीवास्तव का रास्ता कोई पार्टी नहीं तय कर सकती. क्योंकि उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन मुख्यमंत्रियों और उनकी पार्टियों को गुजरात में सरकार बनाने में मदद की है.

ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव
  • 3/5
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कभी रेलवे ड्राइवर रहे मधु ने 1997 में सबसे पहले शंकर सिंह वाघेला को मुख्यमंत्री बनाने में बड़ा रोल अदा किया. बाद में केशुभाई पटेल और फिर नरेंद्र मोदी को उन्होंने सीएम बनने में समर्थन दिया.

Advertisement
ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव
  • 4/5
अपनी बाहुबली छवि के लिए मशहूर मधु श्रीवास्तव का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2002 के बेस्ट बेकरी केस के वक्त वे सुर्ख़ियों में आए थे. उन पर इस मामले कि प्रमुख गवाह जहिरा शेख ने जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाये थे.
ना तो राहुल ना ही हार्दिक दरका पाए इस MLA का किला, फिर जीता चुनाव
  • 5/5
राजनीति के अलावा मधु एक्टिंग और सिंगिंग का भी शौक रखते हैं. वे कई गुजराती फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. हाल ही में उनकी नयी फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसमें वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement