लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी को जनता ने पूर्ण बहुमत से जिता दिया है. देखते हैं कौन से प्रत्याशी किस लोकसभा सीट से जीते हैं:
नरेंद्र मोदी वाराणसी और वडोदरा सीट से जीत गए हैं. वाराणसी में उन्हें आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से अजय राय खड़े थे.
गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ चुनाव जीत चुके हैं.
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट में कांग्रेस के राज बब्बर, बीएसपी के मुकुल उपाध्याय, आम आदमी पार्टी की शाजिया इल्मी और सपा से सूधन रावत खड़े थे.
वरुण गांधी सुल्तानपुर से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट में सपा से शकील अहमद, कांग्रेस से अमीता संजय सिंह, आम आदमी पार्टी से शैलेंद्र प्रताप सिंह और बीएसपी से पवन पांडे खड़े थे.
सुषमा स्वराज विदिशा से चुनाव जीत चुकी हैं. सुषमा को टक्कर देने के लिए इस सीट से कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह, सपा से मनोज कुमार यादव, बसपा से अमर सिंह पटेल और आम आदमी पार्टी से भागवत सिंह राजपूत खड़े थे.
सोनिया गांधी ने भी रायबरेली में अपनी जीत दर्ज कराई है. सोनिया गांधी के नामांकन के दिन रायबरेली में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था. इस सीट से बसपा के राम लखन पासी, बीजेपी के अजय अग्रवाल और आम आदमी पार्टी से अर्चना श्रीवास्तव थे.
राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़े थे. राहुल अमेठी से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट से बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी से कुमार विश्वास खड़े हुए थे.
बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी सारण सीट से 45 हजार वोटों से जीत गए हैं. सारण सीट में आरजेडी से राबड़ी देवी खड़ी हुईं थी.
बीजेपी की पूनम महाजन ने नार्थ सेंट्रल मुंबई से कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया.
नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अभिनेता परेश रावल अहमदाबाद ईस्ट सीट से जीते.
बिहार की मधेपुरा सीट से पप्पू यादव जीत गए हैं.
मेघायल की तुरा सीट से एनपीपी के पीए संगमा जीते.
नागपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन गडकरी जीते. इस सीट में कांग्रेस से विलास मुतेमवार और बहुजन समाजपाट्री से डॉ. मोहन राम राव गायकवाड़ खडे़ हुए थे.
कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी जीते. इनका मुकाबला कांगेस के श्रीप्रकाश जायसवाल से था.
बांकुडा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिनेत्री मुनमुन सेन जीत गईं हैं. इनका मुकाबला सीपीआईएम के अचरिया बासुदेव से था.
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और आजमगढ़ से जीत गए हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के शत्रुघ्न सिंह चौहान से था. और आजम गढ़ में इनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत यादव से था.
बीजेपी की ओर से मेनका गांधी पीलीभीत सीट से खड़ी हुई थीं. मेनका ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई है. इस सीट में कांग्रेस के संजय कपूर, बसपा से अनीस अहमद, सपा से बुधसेन वर्मा और आम आदमी पार्टी से राजीव अग्रवाल खड़े थे.
पीडीपी की महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर के अनंत नाग से जीत गईं हैं. इनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग से था.
मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीत गईं हैं. इनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान के साथ था.
बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री किरण खेर चंडीगढ़ से जीत गई हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस के पवन बंसल से था.
छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ जीत गए हैं. इनका मुकाबला बीजेपी के चौधरी चंद्रभात कुबेर सिंह से था.
बीजेपी के कलराज मिश्रा देवरिया सीट से चुनाव जीत गए हैं. इनका मुकाला बीएसपी के नियाज अहमद से था.
मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार अभिनेत्री हेमा मालिनी जीत गईं हैं. इनका मुकाबला आरएलडी के जयंत चौधरी के साथ था.
बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल चुनाव जीत गईं हैं. इन्होंने कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल को हराया.
चांदनी चौक सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन जीत गए हैं. इस सीट में कांग्रेस के कपिल सिब्बल और आम आदमी पार्टी से आशुतोष खड़े थे.
बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे बीड सीट से चुनाव जीत गए हैं. इन्होंने एनसीपी के दास सुरेश रामच्रदं को हराया.
बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह नवादा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने आरएलडी के राज वल्लभ प्रसाद को पटखनी दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से जीत गईं हैं. डिंपल ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को हराया है.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी जीत गए हैं. इन्होंने कांग्रेस के गिरिजा व्यास को हराया.
बीजेपी के कर्नल सोनराम चौधरी बाड़मेड सीट से जीत चुके हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस के जसवंत सिंह के साथ था.
जेएमएम सुप्रीमो शीबू सोरेन दुमका लोकसभा सीट से जीत गए हैं. शीबू ने बीजेपी के सुनील सोरेन को हराया.
बीजेपी प्रत्याशी बी श्रीरामुलु बेल्लारी सीट से जीत गए हैं. इन्होंने कांग्रेस के एनवाई हनुमंतप्पा को हराया.
बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पटना से चुनाव जीत गईं हैं. शत्रुघ्न ने कांग्रेस के कुणाल सिंह को पटखनी दी.
बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा महाजन इंदौर लोकसभा सीट से जीत गईं हैं. इन्होंने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया.
बीजेपी प्रत्याशी संजीव बलियान मुजफ्फरनगर सीट से जीत गए हैं. संजीव ने बीएसपी के कादिर राणा को हराया.
बीजेपी के राव इंदरजीत सिंह गुडगांव सीट से जीत गए हैं. इन्होंने आईएनएलडी के जाकिर हुसैन को हराया.
बीजेपी की उमा भारती झांसी लोकसभा सीट से जीत गईं हैं. उमा ने सपा के डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को हराया.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा कराकत सीट से जीत गए हैं. इनका मुकाबला आरजेडी के कांति सिंह से था.
लोक जन शक्ति पार्टी से राम विलास पासवान बिहार के हाजीपुर सीट से जीत गए हैं. रामविलास ने कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी को हराया.
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक चुनाव जीत गए हैं. इन्होंने कांग्रेस की रेणुका रावत को हराया.
जयपुर रूरल से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर चुनाव जीत चुके हैं. इन्होंने सीपी जोशी को भारी मतों से हराया.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ से कांग्रेस की रीता बहुगुणा को हराया है. राजनाथ ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को हराया.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुडा जीत चुके हैं. इन्होंने बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ को हराया.
त्रिणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर से चुनाव जीत चुके हैं. दिनेश ने सीपीआईएम की सुभासिनी अली को हराया.
जेडी(एस) एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के हासन से जीत चुके हैं. इन्होंने कांग्रेस की मंजू ए को हराया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह राजनंदगांव गांव से जीत गए हैं. अभिषेक ने कांग्रेस के कमलेश्वर वर्मा को हराया.
अमृतसर से कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव जीत गए हैं. इन्होंने अरुण जेटली को हराया.
अनंत कुमार बेंगलुरु साउथ सीट से चुनाव जीत चुके हैं. अनंत ने नंदननिलेकणि को हराया.
अशोक चव्हाण नांदेड़ सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इन्होंने बीजेपी के डीबी पाटिल को हराया.
बाबुल सुप्रियो आसनसोल सीट से चुनाव जीत चुके हैं. बाबुल ने त्रिणमूल कांग्रेस की डोला सेन को हराया.
बीजेपी उम्मीदवार बीडीएस खंडुरी सितारगंज सीट से जीत गए हैं. खुंडुरी ने कांग्रेस के हरक सिंह रावत को हराया.
पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी नैनीताल से चुनाव जीत चुके हैं. इन्होंने कांग्रेस के केसी सिंह बाबा को हराया.
राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जमुई सीट से जीत चुके हैं. चिराग ने आरएलडी के सुधांशु शेखर भास्कर को हराया.
टीआरएस के के चंद्रशेखर राव मेडक सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इन्होंने कांग्रेस के पी श्रवण कुमार रेड्डी को हराया.