नई दिल्ली सीट पर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की. यहां से जीत दर्ज करने के बाद अब वे एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
अजय माकन को दिल्ली में कांग्रेस के चेहरे के रूप में पेश किया गया था, लेकिन चुनाव जीतना तो दूर वे अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. सदर बाजार सीट से चुनाव लड़े माकन 16331 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे, जबकि इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले AAP के नेता सोम दत्त को 67507 मत मिले.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक कुमार वालिया एक बार फिर लक्ष्मी नगर की अपनी सीट नहीं बचा पाए. उन्हें AAP उम्मीदवार नितिन त्यागी ने 4846 वोटों से हराया.
बल्लीमारन से लगातार 5 बार चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता हारून यूसुफ इस बार तीसरे नंबर पर रहे. यहां आम आदमी पार्टी के नेता इमरान हुसैन ने बीजेपी नेता श्यामलाल मोरवाल को 33877 वोटों से हराया.
जनकपुरी सीट से लगातार जीतते आ रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश मुखी आम आदमी पार्टी के नेता राजेश ऋषि से 25580 वोटों से हार गए.
दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी AAP उम्मीदवार एस.के. बग्गा से 2277 मतों से हार गईं.
कांग्रेस नेता किरन वालिया नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को टक्कर दे रहीं थीं, लेकिन वो 4781 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं.
कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली कृष्णा तीरथ को पटेल नगर में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें AAP नेता हजारी लाल चौहान ने 34638 मतों से हराया.
अरविंद केजरीवाल के करीबी और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट पर अपने ही पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता विनोद कुमार बिन्नी को 28716 मतों से पराजित किया.
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोंकी. उन्होंने 25630 वोट हासिल किए और केजरीवाल से 31583 मतों से हार गईं.
AAP नेता राखी बिडलान ने मंगोलपुरी सीट पर अपने नजदीकी बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत कुमार को 22699 मतों से हराया.
ग्रेटर कैलाश सीट पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने 57589 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता राकेश कुमार गुलैया को 14583 वोट से हराया.
ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ी कांग्रेस नेता और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी 6102 वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर रहीं.
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर सीट पर बीजेपी नेता नंदिनी शर्मा को 15897 मतों से पराजित किया.
कांग्रेस नेता शोएब इकबाल तीसरे नंबर पर रहे. यहां आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान ने 96740 वोट हासिल करके बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह को 63657 मतों से हराया.
वरिष्ठ बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता ने रोहिणी की अपनी सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी के हाथ जो तीन सीटें लगी हैं उनमें एक नाम विजेंदर गुप्ता का भी है. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी AAP नेता सी.एल. गुप्ता को 5367 वोट से हराया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री मालवीय नगर से तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें केवल 5555 वोट मिले.
साल 2013 में लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बिन्नी ने पार्टी के खिलाफ बगावत की और इस साल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए. इस बार उन्हें पटपड़गंज से हार का मुंह देखना पड़ा.
दिल्ली के जंगपुरा सीट से बीजेपी नेता मनिंदर सिंह धीर, आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण कुमार से 20450 मतों से हार गए.
सीलमपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता मतीन अहमद 23791 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे. जबकि यहां से चुनाव जीतने वाले AAP नेता मोहम्मद इशराक को कुल 57302 मत मिले.
द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के नेता आदर्श शास्त्री ने 79729 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. बीजेपी नेता प्रद्युम्न राजपूत ने 40363 मत हासिल किए जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा 12532 वोट पाकर तीसरे नंबर पर खिसक गए.
बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने 75928 वोट हासिल करके चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के नरेश गौड़ को 35488 मतों से हराया.
अलका लांबा ने चांदनी चौक विधानसभा सीट से 36765 वोट हासिल करके बीजेपी नेता सुमन कुमार गुप्ता को 18287 वोटों से हराया. कांग्रेस नेता प्रह्लाद साहनी तो तीसरे नंबर पर खिसक गए.
बीजेपी नेता रजनी अब्बी तिमारपुर से ताल ठोंक रही थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की आंधी में वो उड़ गईं. AAP नेता पंकज पुष्कर ने उन्हें 20647 मतों से मात दी.