महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मनसे की पहली लिस्ट में कुल 27 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. मनसे ने लोकसभा चुनावों में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 30 सितंबर को ऐलान किया था कि पार्टी राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उतरेगी. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, "हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी."
हालांकि, मनसे कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 125 सीटों पर मुकाबला करने की तैयारी है. यह बात भी अभी तक साफ नहीं है कि क्या पार्टी किसी के साथ गठबंधन करेगी या अकेले मैदान में उतरेगी.Maharashtra Navnirman Sena (MNS) has released the first list of candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls. pic.twitter.com/x1gctsnabB
— ANI (@ANI) October 1, 2019
हालांकि, इसे लेकर भी पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि वे इतनी सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में वे 'किंग-मेकर' की भूमिका निभा पाएंगे.
राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में उस वक्त सभी को चौंका दिया था, जब उनकी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बावजूद, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ माहौल बनाने में जी-जान से जुट गई थी. राज की रैलियों में उच्च तकनीक का इस्तेमाल हुआ था और उनके हिंदी भाषणों के वीडियो दूसरे राज्यों में भी भेजे गए थे. राज ने उस दौरान 'लाव रे वीडियो' (वीडियो चला) कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था.
>