महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक अहमदनगर जिले के तहत 12 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस गठबंधन ने कांटे की टक्कर दी और 12 में से 7 अपने नाम कर लिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पारनेर विधानसभा सीट शिवसेना से छीन ली है.
विधानसभा चुनाव परिणाम
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज
लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
अहमदनगर जिले के तहत 2 संसदीय क्षेत्र शिरडी और अहमदनगर आते हैं. दोनों ही संसदीय सीटों में 6-6 विधानसभा सीट हैं. महाराष्ट्र के 48 संसदीय सीटों में से एक अहमदनगर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सुजय विखे पाटिल सांसद हैं. जबकि शिरडी संसदीय सीट से शिवसेना के सदाशिव लोखंडे सांसद हैं.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
सुजय विखे पाटिल के पिता और महाराष्ट्र राजनीति के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जून में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने इस बार 2 बार के सांसद दिलीप कुमार गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सुजय पाटिल पर दांव खेला और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर ली.
Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे
सुजय पाटिल बीजेपी में शामिल होने से पहले अहमदनगर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस-एनसीपी के बीच गठबंधन की वजह से यह सीट एनसीपी के खाते में चली गई और एनसीपी ने सुजय को टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर सुजय ने बीजेपी का दामन थाम लिया और चुनाव लड़ते हुए शानदार जीत हासिल कर ली.
अन्ना हजारे और जहीर खान की धरती
कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अहमदनगर संसदीय सीट पर लगातार 3 बार से बीजेपी का कब्जा है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिलीप कुमार गांधी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी यहां से 4 बार कब्जा जमाने में कामयाब रही है.
अहमदनगर कई बड़ी हस्तियों के लिहाज से भी जाना जाता है. महान बिजनेसमैन विट्ठल राव एकनाथ राव विखे पाटिल जिन्होंने देश में पहला शुगर मिल की स्थापना की थी. बाद में उन्होंने कई संस्थान भी खोले. पाटिल के अलावा प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे, क्रिकेटर जहीर खान और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर बालासाहेब भार्डे की वजह से इस शहर को जाना जाता है.
अहमदनगर जिला 17,048 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी कुल आबादी 45,43,159 है जिसमें 23,42,825 पुरुष और 22,00,334 महिलाएं हैं. इस जिले में 14 तहसीलें यानी ताल्लुका हैं जबकि 13116 ग्राम पंचायत हैं. जिले में 1602 राजस्व गांव हैं.