scorecardresearch
 

अहमदनगर जिलाः NCP-कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, 12 में से 7 सीट अपने नाम की

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक अहमदनगर जिले के तहत 12 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस गठबंधन ने कांटे की टक्कर दी और 12 में से 7 अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • अहमदनगर जिले के तहत 12 विधानसभा सीटें आती हैं
  • जिले के दोनों ही संसदीय सीटों में 6-6 विधानसभा सीट

महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक अहमदनगर जिले के तहत 12 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस गठबंधन ने कांटे की टक्कर दी और 12 में से 7 अपने नाम कर लिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पारनेर विधानसभा सीट शिवसेना से छीन ली है.

विधानसभा चुनाव परिणाम

  • अकोले से एनसीपी के डॉ. किरण यामाजी लहमाते ने बीजेपी के पी. वैभव मधुकर राव को 57689 मतों के हराया.
  • संगमनेर में कांग्रेस के विजय बालासाहेब थोराट ने शिवसेना के साहेबराव रामचंद्र नावले को 62252 वोटों से हरा दिया.
  • शिरडी से भाजपा के विखे पाटिल राधाकृष्ण एकनाथ राव ने कांग्रेस के सुरेश जगन्नाथ थोराट को 87024 मतों से हराया. विखे पाटिल ने 2014 में भी चुनाव जीता था, लेकिन तब वह कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए थे.
  • कोपरगांव से एनसीपी के आशुतोष अशोकराव काले ने बीजेपी की स्नेहलता बिपिनदादा कोल्हे को 822 मतों से हराया.
  • श्रीरामपुर से कांग्रेस के लहुनाथ कान्दे ने शिवसेना के भाऊसाहेब मल्हारी काम्बले को 18994 वोटों से हरा दिया.
  • नेवासा से क्रांतिकारी सत्कारी पार्टी के शंकरराव यशवंतराव गधक ने भारतीय जनता पार्टी के बालासाहेब उर्फ दादासाहेब दामोदर मुरकुते को 30663 मतों के अंतर से हराया.
  • शेवगांव से भाजपा की मोनिका राजीव राजाले ने एनसीपी के प्रतापराव बाबनराव धाकने को 14294 वोटों से हरा दिया.
  • राहौरी से एनसीपी के प्रसादराव तानपुरे ने भाजपा के शिवाजी भानुदास को 23326 वोटों से हरा दिया है.
  • परनेर से एनसीपी के नीलेश ध्यानदेव लान्के ने शिवसेना के विजयराव भास्करराव औती को 59838 मतों से हरा दिया.
  • अहमदनगर से एनसीपी के संग्राम अरुणकाका जगताप ने शिवसेना के अनिल भैया रामकिसन राठौड़ को 11139 वोटों से हरा दिया.
  • श्रीगोंडा से भाजपा के बाबनराव भीकाजी पचपुते ने एनसीपी के घनश्याम प्रतापराव शेलर को 4750 मतों से हराया.
  • कारजात-जमखेड़ से एनसीपी के रोहित पवार ने भाजपा के प्रो. रामशंकर शिंदे को 43347 मतों के अंतर से हरा दिया.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

Advertisement

लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

अहमदनगर जिले के तहत 2 संसदीय क्षेत्र शिरडी और अहमदनगर आते हैं. दोनों ही संसदीय सीटों में 6-6 विधानसभा सीट हैं. महाराष्ट्र के 48 संसदीय सीटों में से एक अहमदनगर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सुजय विखे पाटिल सांसद हैं. जबकि शिरडी संसदीय सीट से शिवसेना के सदाशिव लोखंडे सांसद हैं.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

सुजय विखे पाटिल के पिता और महाराष्ट्र राजनीति के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जून में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने इस बार 2 बार के सांसद दिलीप कुमार गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सुजय पाटिल पर दांव खेला और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर ली.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे

सुजय पाटिल बीजेपी में शामिल होने से पहले अहमदनगर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस-एनसीपी के बीच गठबंधन की वजह से यह सीट एनसीपी के खाते में चली गई और एनसीपी ने सुजय को टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर सुजय ने बीजेपी का दामन थाम लिया और चुनाव लड़ते हुए शानदार जीत हासिल कर ली.

Advertisement

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

अन्ना हजारे और जहीर खान की धरती

कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अहमदनगर संसदीय सीट पर लगातार 3 बार से बीजेपी का कब्जा है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिलीप कुमार गांधी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी यहां से 4 बार कब्जा जमाने में कामयाब रही है.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

अहमदनगर कई बड़ी हस्तियों के लिहाज से भी जाना जाता है. महान बिजनेसमैन विट्ठल राव एकनाथ राव विखे पाटिल जिन्होंने देश में पहला शुगर मिल की स्थापना की थी. बाद में उन्होंने कई संस्थान भी खोले. पाटिल के अलावा प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे, क्रिकेटर जहीर खान और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर बालासाहेब भार्डे की वजह से इस शहर को जाना जाता है.

अहमदनगर जिला 17,048 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी कुल आबादी 45,43,159 है जिसमें 23,42,825 पुरुष और 22,00,334 महिलाएं हैं. इस जिले में 14 तहसीलें यानी ताल्लुका हैं जबकि 13116 ग्राम पंचायत हैं. जिले में 1602 राजस्व गांव हैं.

Advertisement
Advertisement