मध्यप्रदेश में विधानसभा सभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों के तूफ़ानी दौरे और सभाओं की झड़ी लग गई है. इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल इलाके में चुनावी अभियान की अहम जिम्मेदारी निभा रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ताबड़तोड़ चुनावी सभाओ में शामिल हो रहे हैं. सिंधिया के निशाने पर लगातार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बने हुए हैं.