बिहार के 40 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब नतीजों के ऐलान के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में उजियारपुर राज्य के हॉट सीटों में शुमार है और यहां से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूदा सांसद हैं. सबकी नजरें इस बार उजियारपुर के परिणामों पर टिकी हुई है क्योंकि इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला है.
इस सीट से जहां नित्यानंद राय जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद के कद्दावर नेता आलोक मेहता मैदान में हैं. आरजेडी के बागी नेता अमरेश राय ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा है जिस वजर से यहां काफी दिलचस्प बन गया है. उजियारपुर को यादव बहुत सीट भी माना जाता है.
बीजेपी के नित्यानंद राय ने आलोक मेहता को 60 हजार वोटों से पछाड़कर हैट्रिक लगा दी है. वहीं, इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद के कद्दावर नेता आलोक मेहता को 4 लाख 55 हजार 863 वोट मिलें है, जबकी आरजेडी के बागी नेता अमरेश राय को 2 हजार 143 वोट मिलें हैं.
- 60289 वोटों से आगे निकले नित्यानंद राय, आलोक मेहता को पछाड़ा
- उजियारपुर में आलोक मेहता को पछाड़कर 11739 वोटों से आगे निकले नित्यानंद राय
-आरजेडी उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता निकले आगे, बीजेपी के नित्यानंद राय 1313 वोट से पिछड़े
- उजियारपुर में खटाखट खुलने लगे ईवीएम, वोटों की गिनती शुरू
चौथे चरण में 13 मई को हुई थी वोटिंग
बता दें कि उजियारपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उजियारपुर में 59.59 फीसदी वोटिंग हुई थी. हालांकि इस बार उजियारपुर में 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. बीते चुनाव में यहां 60.04 फीसदी वोट पड़े थे.
13 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
उजयारपुर में वैसे तो मुख्य मुकाबला नित्यानंद राय, आलोक मेहता और अमरेश राय के बीच ही है लेकिन यहां से कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 5 प्रत्याशी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़े हैं.