scorecardresearch
 

Telangana Lok Sabha Election Date 2024: तेलंगाना में चौथे चरण में सभी 17 सीटों पर होगा चुनाव, 13 मई को होगी वोटिंग 

Telangana Lok Sabha Election Schedule 2024: तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान किया जाएगा. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे.

Advertisement
X
तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024.
तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024.

18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की. नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.

देशभर में सात चरणों में इन तारीखों को होगा मतदान 

फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा. 

बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को को 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे.

तेलंगाना में चौथे चरण में 13 मई को होगी वोटिंग 

बात करें तेलंगाना की तो यहां की 17 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जिसमें चौथे चरण (13 मई) में आदिलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भुवनगिरि, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम में वोटिंग होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement