महाराष्ट्र समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरे देश में चुनाव कब शुरू होंगे और कब नतीजे आ जाएंगे, इसे लेकर सामने आया है कि देशभर में सात फेज में चुनाव होंगे और चार जून को मतगणना होगी. महाराष्ट्र की 48 सीटों में शुरुआती पांच चरणों में वोटिंग होगी.
महाराष्ट्र में 5 चरणों में मतदान:
फेज 1: 19 अप्रैल
फेज 2: 26 अप्रैल
फेज 3: 07 मई
फेज 4: 13 मई
फेज 5: 20 मई
| राज्य | 19 अप्रैल | 26 अप्रैल | 7 मई | 13 मई | 20 मई | 25 मई | 1 जून |
| महाराष्ट्र (48 सीट) | 5 सीट | 8 सीट | 11 सीट | 11 सीट | 13 सीट | --- | --- |
महाराष्ट्र में कब, कहां, किस सीट पर चुनाव, जानिए अपडेट
पहले चरण की सीटें-19-04-2024
1. रामटेक
2. नागपुर
3. भंडारा - गोंदिया
4. गढ़चिरौली - चिमूर
5. चंद्रपुर
दूसरे चरण की सीटें- 26 अप्रैल 2024
6. बुलढाणा
7. अकोला
8. अमरावती
9. वर्धा
10. यवतमाल - वाशिम
11. हिंगोली
12. नांदेड़
13. परभणी
तीसरे चरण की सीटें- 7 मई 2024
14. रायगढ़
15. बारामती
16. उस्मानाबाद
17. लातूर
18. सोलापुर
19. माधा
20. सांगली
21. सतारा
22. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग
23. कोल्हापुर
24. हातकनांगल
चौथे चरण की सीटें - 13-05-2024
25. नंदुरबार
26. जलगांव
27. रावेर
28. जालना
29. औरंगाबाद
30. मावल
31. पुणे
32. शिरूर
33. अहमदनगर
34. शिर्डी
35. बीड
पांचवें चरण की सीटें - 20-05-2024
36. धुले
37. डिंडोरी
38. नासिक
39. पालघर
40. भिवंडी
41. कल्याण
42.ठाणे
43. मुंबई उत्तर
44. मुंबई उत्तर-पश्चिम
45. मुंबई उत्तर-पूर्व
46. मुंबई उत्तर-मध्य
47. मुंबई दक्षिण-मध्य
48. मुंबई दक्षिण
नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी कब, यहां देखिए तारीखें
देश में कब कितनी सीटों पर वोटिंग, यहां जानिए
इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में चुनाव होंगे. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे. 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी.
- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.
महाराष्ट्र में बदल चुका है सियासी गणित
इस बार महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी दिलस्प है, क्योंकि इन पांच सालों में महाराष्ट्र का सियासी गणित काफी बदल चुका है. तब शिवसेना भी एक थी, लेकिन अब उसमें दो फाड़ हो चुकी है. वहीं, एनसीपी भी अलग-अलग दो हिस्सों में बंटी हुई है. जिसमें असली एनसीपी का दर्जा अजीत पवार गुट को मिला है.
चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र के लिए घोषित परिणामों के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत मिली है. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार बीजेपी ने 23 और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. सत्ताधारी गठबंधन ने 2014 के चुनाव में 42 सीटें जीती थीं. इस तरह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की एक सीट कम हो गई थी.
उधर, कांग्रेस को एक और एनसीपी को चार सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने 2014 के आम चुनाव में दो सीटें जीती थीं. एआईएमआईएम का राज्य से पहला सांसद बना था और औरंगाबाद से उसके उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीत गया था.