Loksabha Election 2024: मुंगेर में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए राजद प्रत्याशी अनीता देवी (RJD candidate Anita Devi) अपने पति बाहुबली अशोक महतो के साथ मुंगेर के जमालपुर स्थित रामपुर पहुंची थी. यहां पहली बार अशोक महतो ने जेल, राजनीति, शादी और चुनाव लड़ने को लेकर खुलकर बात की. साथ ही अगड़ी जातियों के खिलाफ जो उनकी एक छवि बनी है, उस पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने ललन सिंह और अपने अतीत के बारे में कई सारी बातें बताई.
अशोक महतो ने कहा कि ललन सिंह को हम 2004 से जानते हैं. जब हम फरार थे. जब ललन सिंह पहली बार चुनाव लड़ रहे थे, तो वो हमसे मिलने आए थे. जब उन्हें मेरी जरूरत पड़ी थी, तो यही ललन सिंह रात के दस बजे सत्यभामा कॉलेज खुलवा कर हमसे मिलने आए थे. उस समय मैं फरार चल रहा था. उस वक्त क्या मैं क्रिमिनल नहीं था. अब हम जनता की सेवा कर रहे हैं तो हम क्रिमिनल हो गए. ललन सिंह के बारे में ज्यादा हम नहीं बोलना चाहते है. अगर ज्यादा बोलेंगे तो मेरे मुंह से बहुत कुछ निकल जायेगा.
पिछड़ी जातियों में अशोक की मानी जाती है पकड़
कहा जाता है अशोक महतो किसी समय बिहार में अगड़ी-पिछड़ी की लड़ाई में काफी सक्रिय थे. पिछड़ी जाति के हक में ही हथियार उठाया था. वहीं अशोक महतो पिछड़ी जातियों में काफी पकड़ रखते हैं. माना जाता है कि इन्हीं सब इस कारणों से आरजेडी ने इनकी पत्नी को टिकट दिया है. इस पर अशोक महतो ने कहा कि मैंने अगड़ी जातियों के विरुद्ध कोई गलत कदम नहीं उठाया है. अगर कुछ किए हैं तो उसका प्रमाण होना चाहिए.
मैं अगड़ी जाति के खिलाफ नहीं : अशोक
हम पिछड़ी जाति से आते हैं और अगड़ी जातियों के लोग मुझे बाहुबली बताकर बदनाम करते हैं. अगर किसी के पास कोई सबूत है कि अशोक महतो ने किसी अगड़ी जाति के खिलाफ कुछ गलत किया है तो मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए.वहीं ललन सिंह के नाम पर अशोक महतों काफी आक्रामक हो गए.
जेल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई थी आवाज
अशोक महतो ने कहा कि जब हम भागलपुर जेल में थे तो पांच सालों तक धूप का दर्शन नहीं हो पाया था. मुझे जेल के अंदर अतिसुरक्षित सेल में रखा गया था. जेल में भी मुझे पुलिस प्रशासन से कई बार झगड़ा और संघर्ष करना पड़ा था. मैं जेल में बंद उन सभी गरीब कैदियों से वादा कर के आया हूं कि अगर हमारी प्रत्याशी मुंगेर लोकसभा से जीत कर जायेगी तो सबसे पहले हम जेल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
मेरे पति गरीबों के मसीहा : अनीता
वहीं अनीता देवी ने कहा कि मेरे पति को बाहुबली बताकर विपक्ष सिर्फ बदनाम कर रही है. जबकि मेरे पति गरीबों के हक और सेवा करने के कारण बदनाम हैं.किसी को बदनाम करना बहुत ही आसान है. लोग उन्हें गरीबों का मसीहा करते हैं. उसके लिए उन्होंने समर्पण ,सेवा और त्याग किया है. अगर जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो सबसे पहले हम बुनियादी सुविधाओं पर मेरा ध्यान रहेगा.