scorecardresearch
 

Lok Sabha Election Result: रुझानों में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत नहीं, सहयोगी दलों की मदद से बना पाएगी सरकार!

लोकसभा चुनाव में आज सभी की निगाहें नतीजे पर टिकी हैं. चुनाव आयोग 543 संसद सदस्यों के नामों की घोषणा करेगा. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हुआ है. अधिकांश एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रचंड जीत होने की उम्मीद जताई है. विपक्षी इंडिया ब्लॉक को काफी अंतर से पीछे होने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी.

देश के 18वीं लोकसभा चुनाव में सात चरणों में मतदान के बाद मतदानों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत तो मिल गया है, लेकिन कांग्रेस भी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, पूरी तस्वीर शाम तक ही साफ हो पाएगी.

अगर एनडीए के चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे.

आज सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर हुई. इस बार चुनाव की 46 दिन की लंबी प्रोसेस चली. मतगणना स्थलों पर रुझान और नतीजे भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के जरिए दिखाए जा रहे हैं. इस बार 96.88 करोड़ वोटर्स में से 64.2 करोड़ (66.3%) ने वोट कर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2 जून को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे.

Lok Sabha Election Results Live:

- वाराणसी में बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 611439 वोट मिले और 152355 वोटों से आगे चल रहे हैं. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को 445683 वोट मिले और 129399 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की स्मृति ईरानी को 316284 वोट मिले.

Advertisement

- लोकसभा चुनाव में रुझान के बाद अब नतीजों की बारी आ गई है. धीरे-धीरे सरकार को लेकर स्थिति स्पष्ट होने लगी है. किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है और 294 सीटों पर बढ़त बनाई है. विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA ब्लॉक भी 231 सीटों पर आगे है. यही वजह है कि इंडिया ब्लॉक किसी मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शाम 5.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में स्पेशल कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग बुलाई है. इसमें वो चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा करेंगे.

- लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलते दिख रहा है. NDA 292 सीटों पर आगे है. नई सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

- लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए और इंडिया ब्लॉक में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. NDA 294, इंडिया ब्लॉक 232 सीटों पर आगे है. किसी दल को बहुमत नहीं मिला है. देश में गठबंधन की सरकार बनने के आसार बढ़ रहे हैं.

Advertisement

 - 'इंडिया' में कांग्रेस- 97, सपा- 35, टीएमसी- 32, डीएमके 21, उद्धव गुट- 11, शरद गुट- 8, CPM- 5, RJD- 5, AAP- 3, CPI- 3,
IUML-  3, VCK- 2, CPI (ML)- 2, JKNC-  2, JMM- 2, RSP- 1, BADVP- 1, KC- 1, MDMK- 1, RLTP- 1 सीट बढ़त बनाए है. 

- NDA में बीजेपी- 237, TDP- 16, JDU- 14, LJPRV- 5, SHS- 5, JDS- 2, JSP- 2, RLD- 2, AGP- 1, AJSUP- 1, HAM (S)- 1, NCP- 1, PMK- 1, UPPL- 1 पर बढ़त बनाए है.

- लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. रुझानों में NDA-INDIA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 289 सीटों पर आगे है. INDIA ब्लॉक 236 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 18 उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बात करें तो रुझानों में पार्टी बहुमत से पिछड़ गई है. 237 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बहुमत के आंकड़े से पार्टी 36 सीटें पीछे चल रही है. 10 साल बाद केंद्र में फिर 'खिचड़ी' सरकार बनते देखे जा रही है. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की दम पर सरकार बनाने का मौका मिलेगा.    

- हॉट सीट सारण में 14 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी भाजपा को 85464 वोट मिले. राजद की रोहिणी आचार्य को 73030 वोट मिले. रूडी 12434 मतों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

- रायबरेली में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार ली है और एक भावुक नोट लिखा है. 

- छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू की निर्णायक बढ़त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय छोड़ दिया और छिंदवाड़ा से हार स्वीकार कर ली है. कमलनाथ ने कहा, छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है, वो स्वीकार है. देश में जो निर्णय आया है, वह अच्छा परिणाम है. इंडिया ब्लॉक को दूसरे दलों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए. बीजेपी को पहले 400 नहीं, 230 पार करना चाहिए.

- दिग्गज अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. एनडीए ने 295 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक को 229 सीटों पर आगे है.

- यूपी की कैराना सीट पर सपा की इकरा चौधरी 31 हजार वोटों से आगे हैं. बीजेपी के प्रदीप कुमार पीछे हैं. बसपा के श्रीपाल तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान की जालोर सीट पर कांग्रेस के वैभव गहलोत 122346 वोटों से पीछे हैं.

- यूपी की कन्नौज सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 63760 वोटों से आगे हैं. अखिलेश को अब तक 190207 वोट मिले हैं. बीजेपी के सुब्रत पाठक दूसरे नंबर पर हैं और 126447 वोट मिले हैं. रायबरेली सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी 156943 वोटों से आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 79734 वोटों से आगे चल रही हैं. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 50758 वोटों से आगे चल रहे हैं. चंडीगढ़ में 7वे राउंड के बाद मनीष तिवारी लगातार आगे. मनीष 10485 वोट से आगे हैं.

Advertisement

- लोकसभा चुनाव में शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. देश में कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 273 सीटें चाहिए. एनडीए ने अब तक कुल 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. फिलहाल, देश में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते देखा जा रहा है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या BJP अपने दम पर बहुमत पा सकेगी. क्योंकि अब तक के रुझानों में बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर आगे चल रही है. यानी अपनी दम पर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से 33 सीट पीछे है.

- जम्मू-कश्मीर के दोनों पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अभी भी पीछे चल रहे हैं. तिरुवनंतपुरम में राजीव चन्द्रशेखर 23000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

- उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बीजेपी पीछे चल रही है. यहां बीजेपी से कृपाशंकर सिंह उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन दिया है. धनंजय की पत्नी श्रीकला को पहले बसपा ने उम्मीदवार बनाया था. बाद में टिकट रद्द कर दिया था.

- कोयंबटूर में गणपति राजकुमार को अब तक 53,580 वोट मिले. बीजेपी के अन्नामलाई को 41,167 और सिंगाई रामचन्द्रन को 23,396 वोट मिले. कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा ने 35 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. एनडीए ने 297 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर आगे है.

Advertisement

- एनडीए को 296, इंडिया ब्लॉक को 228 सीटों पर बढ़त है. गुड़गांव में कांग्रेस के राज बब्बर की लीड बढ़ कर 33 हज़ार हो गई है. राज बब्बर को 1 लाख से 89 हज़ार ज्यादा वोट मिल चुके हैं. राव इंद्रजीत को 1 लाख 56 हज़ार 221 वोट मिले हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त है. होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में AAP आगे है. जालोर से कांग्रेस के वैभव गहलोत 97486 वोटों से पीछे हैं. बारामती लोकसभा सीट पर छठे राउंड तक सुप्रिया सुले ने 26094 की बढ़त बना रखी है. सुले को अब तक 195210 वोट और सुनेत्रा को 169351 वोट मिले हैं.

- शुरुआती रुझानों में इंडिया ब्लॉक को कड़ी लड़ाई में देखा जा रहा है. एनडीए को 297 सीटों पर बढ़त है. जबकि इंडिया ब्लॉक 227 सीटों पर आगे है. अन्य 19 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.    

- रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 178 सीटों पर आगे है. अन्य 17 सीटों पर आगे हैं. कुल 456 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.

Advertisement

- तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.

- रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब एनडीए ने बढ़त बना ली है. एनडीए ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

- लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझाने आने लगे हैं. इंडिया ब्लॉक ने शुरुआती दौर में बढ़त बनाई है. इंडिया ब्लॉक को 31 और एनडीए को 11 सीटों पर बढ़त है. अन्य 2 पर बढ़त बनाए हैं. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी 103 वोटों से आगे हैं. कन्नौज से अखिलेश यादव आगे हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर 33 वोटों से आगे हैं.

- लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुले गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और जनता का जनादेश सामने आने लगेगा. सुबह 11 बजे तक रुझान आने लगेंगे. शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.

- देश की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रुझान सुबह 11 बजे से आने लगेंगे.

- वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा, चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. स्ट्रॉन्ग रूम उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुलेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

- हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और जिन लोगों ने पूरे देश में बीजेपी को वोट दिया है, वे सभी खासतौर पर इस खास सीट का इंतजार कर रहे हैं जिसे हम जीतेंगे और हैदराबाद को न्याय दिलाएंगे. हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी ने पूरे दो कार्यकालों में देश के लिए जबरदस्त काम किया है और उन्होंने ना सिर्फ काम किया है और प्यार दिया है बल्कि सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है. देश आज उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वादों और '400 पार' की कामना कर रहा है और इन आशीर्वादों से हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का जबरदस्त तूफान आएगा.

'बीजेपी ने नारा दिया है- अबकी बार 400 पार'

पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार का लक्ष्य रखा था और पार्टी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था. इस नारे को लेकर शुरू से ही विपक्ष सवाल उठाता रहा है. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुमान अगर आज सही साबित हुए तो एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी बतौर नेता देश की जनता की नब्ज और राजनीतिक मिजाज को बेहतर तरीके से समझते हैं. दशकों बाद ऐसा समय आया है, जब पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. 1984 में कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार ने 400 पार किया था. लेकिन उस समय चुनाव में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर देखी गई थी.

यह भी पढ़ें: Election Results 2024: किसे मिलेगा जनता का 'विश्वास मत', खिलेगा कमल या लहराएगा हाथ? आजतक पर आज देखें सबसे तेज नतीजे

लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे मोदी

तमाम एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 400 या इससे भी ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है. कुछ एग्जिट पोल में एनडीए को 400 से कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन एग्जिट पोल के अनुमान आज काउंटिंग में सही साबित हुए तो नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम पर है. एग्जिट पोल ये भी कहता है कि बीजेपी अपने दम पर 340 सीट तक जीत सकती है. जनता लगातार तीसरी बार सिर्फ बीजेपी को जिता ही नहीं रही है, बल्कि सीट-वोट बढ़ा भी रही है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस तीसरी बार दहाई अंकों में ही रह सकती है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से ज्यादा सीट उसके सहयोगी मिलकर जीत रहे हैं. पूरे INDIA गठबंधन से ज्यादा वोट अकेले बीजेपी अपने दम पर पा रही है.

सर्वे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत

आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एडीए) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. एनडीए को 361 से 401 सीटें तक मिलने की उम्मीद है. विपक्ष को 131 से 166 सीटें तक मिल सकती हैं. अन्य के पास 8-20 सीट ही जा सकती हैं.

बीजेपी के खिलाफ मैदान में दिखा INDIA ब्लॉक

साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 303 सीट जीती थीं, जबकि एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थीं. कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं. 2014 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 543 में से 282 सीट जीती थीं. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ ब्लॉक का गठन किया है और कई राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ एक कैंडिडेट दिया है. सभी फेज में वोटिंग के बाद विपक्ष ने साझा बयान जारी किया और दावा किया INDIA ब्लॉक में शामिल पार्टियों की 295 सीटें आ रही हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में मतगणना के पुख्ता इंतजाम, 81 सेंटर्स पर होगी काउंटिंग, नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी रोक

बंगाल और पंजाब में बिखर गई विपक्षी एकता

पश्चिम बंगाल और पंजाब में INDIA गठबंधन में एकता नहीं बन सकी. बंगाल में ममता बनर्जी अकेली लड़ीं. इसी तरह पंजाब में भी AAP और कांग्रेस आमने-सामने हैं.  पंजाब में पहली बार बीजेपी अकेले ल़ड़कर वोट शेयर बढ़ाकर 4 सीट तक जीत सकती है. अनुमान है कि बंगाल में अब बीजेपी 31 सीट तक जीतकर लोकसभा में वहां नंबर वन पार्टी बन सकती है. कर्नाटक में बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया. एग्जिट पोल कहता है कि 2 सीटों के संभावित नुकसान को बीजेपी जेडीएस के वोट शेयर से पूरा करके वापस 25 सीट तक जा सकती है. आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने टीडीपी और जनसेना से गठबंधन किया. संभव है कि 25 में से 23 सीट तक एनडीए जीत सकता है, जिसमें बीजेपी खुद 4-6 सीट ला सकती है.

इस बार लोकसभा चुनाव में गुजरात की सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. वहां बीजेपी के मुकेश दलाल ने जीत हासिल की है. गुजरात की 25 सीटों पर नतीजे आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement