scorecardresearch
 

'हमने यादव को सम्मान के साथ CM बनाया लेकिन...', सपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर बीजेपी का वार

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसे लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी ने मुलायम परिवार के बाहर के किसी भी यादव या ब्राह्मण नेता को सपा की पहली लिस्ट में टिकट नहीं दिए जाने को लेकर सपा को घेरा है.

Advertisement
X
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (फाइल फोटो)
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के फॉर्मूले की छाप है तो वहीं एक भी ब्राह्मण नेता का नाम नहीं है. पुराने समाजवादियों की जगह दूसरे दलों से आए नेताओं को तरजीह भी साफ नजर आ रही है. सपा की पहली लिस्ट के बाद मैनपुरी में ही पार्टी को असंतोष का सामना करना पड़ा.अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सपा के कई नेता टिकट वितरण को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं.

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर पार्टी के भीतर घमासान के बीच अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी सपा पर हमला बोला है. बीजेपी ने मुलायम परिवार के बाहर का एक भी यादव कैंडिडेट नहीं होने, किसी ब्राह्मण चेहरे के नहीं होने को लेकर सपा को घेरा है. बीजेपी का दावा है कि हमने ब्राह्मणों को टिकट और सम्मान दिया, यादव को सम्मान के साथ सीएम बनाया लेकिन सपा का ब्राह्मण और यादव को पहली लिस्ट में टिकट न देना सवाल खड़े करता है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा ने परिवार के यादव को टिकट देकर दिखा दिया है कि पार्टी में यादवों का सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें- 9 बार के विधायक, मुलायम के करीबी दलित नेता... कौन हैं अवधेश प्रसाद, जिन्हें सपा ने फैजाबाद से बनाया लोकसभा प्रत्याशी

Advertisement

उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी ने यादव को मुख्यमंत्री बनाया. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता ने एक भी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह दर्शाता है कि सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के विचारों पर काम करती है. सवाल सपा की पहली लिस्ट में खांटी समाजवादियों को दरकिनार कर दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को तरजीह दिए जाने को लेकर भी उठ रहे हैं. सपा ने अम्बेडकर नगर से पुराने समाजवादी शंकरलाल मांझी और राममूर्ति वर्मा की बजाय बसपा से आए लालजी वर्मा को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- मैनपुरी से डिंपल तो फिरोजाबाद से अक्षय... सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

इसी तरह पार्टी ने एटा से भी बसपा छोड़कर सपा मेंआए देवेश शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है. एटा सीटसे देवेंद्र सिंह यादव भी टिकट के दावेदार थे. बांदा सीट से सपा ने शिवशंकर पटेल को टिकट दिया है जो बीजेपी से निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस छोड़कर सपा में आए अनु टंडन को उन्नाव से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, बसपा से आए रामप्रसाद चौधरी को सपा ने बस्ती लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सपा ने लखनऊ सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा और फैजाबाद सीट से पुराने समाजवादी अवधेश प्रसाद पर दांव लगाया है.

Advertisement

सपा की पहली लिस्ट में किस जाति के कितने उम्मीदवार

सपाकी पहली लिस्ट में घोषित 16 में से 11 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से हैं. ओबीसी वर्ग के 11 में सबसे अधिक चार कुर्मी और तीन यादव उम्मीदवार शामिल हैं. तीनों ही यादव उम्मीदवार मुलायम परिवार के ही हैं- मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से धर्मेंद्र यादव. इसके अलावा सपाने दो शाक्य और एक निषाद के साथ ही पाल समुदाय से आने वाले एक नेता को भी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. सपा ने दलित, ठाकुर, टंडन और खत्री के साथ ही मुस्लिम वर्ग से एक-एक चेहरे पर दांव लगाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement