scorecardresearch
 

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, गुना सेअरुण यादव... कांग्रेस CEC में इन नामों पर चर्चा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदारी के लिए भी चर्चा चल रही है. इस दौरान सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से बतौर उम्मीदवार उतारा जा सकता है. वहीं अरुण यादव, गुना से मैदान में उतर सकते हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही कांग्रेस सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी जा सकती है. वहीं गुना से सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को उतारे जाने की खबर है. इसी तरह सूत्रों के मुताबिक, सामने आया है कि झाबुआ से कांतिलाल भूरिया चुनावी मैदान में ताल ठोंक सकते हैं.

यह भी सामने आया है कि, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे. इसके साथ ही 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवारी किसकी होगी, यह साफ हो गया है. 

उधर, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश में भी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर रही है. सूत्रों की मानें तो सामने आया है कि, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा जाएगा. अजय राय कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी ताल ठोंक सकते हैं. 

वहीं, इस दौरान अमेठी और रायबरेली को लेकर कोई बात नहीं हो सकी. सीईसी का प्रस्ताव था कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल और प्रियंका को अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. बासगांव (सुरक्षित) सागंल परसाद और अमरोहा से दानिश अली को उम्मीदवारी मिल सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement