scorecardresearch
 

Lok Sabha Chunav Results 2024: 'यहां विनम्रता चलेगी, अहंकार नहीं', अमेठी सीट पर बंपर लीड बनाने के बाद बोले किशोरी लाल शर्मा

उत्तर प्रदेश की चर्चित अमेठी सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने बंपर बढ़त बना ली है. इस बीच जब आज तक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की तो उन्होंने इसका श्रेय प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ सपा-कांग्रेस गठबंधन को दिया.

Advertisement
X
Priyanka Gandhi with Kishori Lal (File Photo)
Priyanka Gandhi with Kishori Lal (File Photo)

लोकसभा चुनाव के बाद आज देशभर में मतगणना का दौर जारी है. अब तक के रुझानों में एनडीए सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन को करीब 300 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के रुझान सभी को चौका रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी सीट के रुझान भी कम हैरान करने वाले नहीं हैं. यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस प्रत्याशी और गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने बंपर बढ़त बना रखी है. दोपहर तक इस सीट से किशोरी लाल ने करीब एक लाख वोटों की बढ़त बना ली. रुझानों में मिली बंपर बढ़त के बाद किशोरी लाल ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

गांधी परिवार की भूमि है अमेठी

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने कहा,'अमेठी के लोगों के साथ सपा और कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने मेरा काफी साथ दिया. मेरी जीत का क्रेडिट गांधी परिवार को जाता है, वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे. अमेठी गांधी परिवार की भूमि है किशोरी लाल शर्मा की नहीं.' 

सपा-कांग्रेस गठबंधन का कमाल

बातचीत के दौरान जब किशोरी लाल शर्मा से पूछा गया कि उनके इस प्रदर्शन का राज क्या है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,'अमेठी में विनम्रता चलेगी, अहंकार नहीं. राजीव गांधी जब भी यहां होते थे तो वह हमेशा लोगों के साथ विनम्रता से बातचीत किया करते थे. सही मायनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने अमेठी में मेरा खूब साथ दिया है. हालांकि, मेरी जीत का पूरा श्रेय प्रियंका गांधी को जाता है.'

Advertisement

'खुशी या गम में शामिल जरूर हों'

इंटरव्यू के दौरान जब किशोरी लाल शर्मा से पूछा गया कि वह अमेठी में इतने ज्यादा एक्टिव कैसे रह लेते हैं कि सबकी खुशी और गम के मौकों में शामिल हो जाते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया,'खुशी या गम के मौके पर जब कोई नेता किसी छोटे कार्यकर्ता के घर पहुंचता है तो उस कार्यकर्ता को मान-सम्मान महसूस होता है. इसलिए मेरा मानना है कि किसी की खुशी या गम में जरूर शामिल होना चाहिए. नेताओं में यह गुण जरूर होना चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement