scorecardresearch
 

असम में भी INDIA ब्लॉक का बिखराव, 4 लोकसभा सीटों के लिए TMC ने उतारे उम्मीदवार

पिछले दिनों विपक्ष की कई पार्टियों द्वारा मिलकर बनाया गया गठबंधन INDIA ब्लॉक देश के कई राज्यों में बिखरता हुआ नजर आ रहा है. अब असम में भी टीएमसी और सीपीआई (एम) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस (फाइल फोटो)
तृणमूल कांग्रेस (फाइल फोटो)

असम (Assam) में विपक्षी एकता को झटका देते हुए, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को चार लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अन्य बीजेपी विरोधी पार्टियां पहले ही कैंडीडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने कोकराझार (ST), बारपेटा, लखीमपुर और सिलचर (SC) सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. 

टीएमसी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा के तहत, हमें असम में चार संसदीय क्षेत्रों से AITC उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. पार्टी ने कोकराझार में गौरी शंकर सरानिया, बारपेटा में अबुल कलाम आजाद, लखीमपुर में घाना कांता चुटिया और सिलचर में राधाश्याम विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, कांग्रेस ने जताई नाराजगी

कांग्रेस भी कर चुकी है कैंडीडेट्स का ऐलान

टीएमसी, यूनाइटेड विपक्षी फोरम असम (UOFA) का एक हिस्सा है, जो राज्य में INDIA ब्लॉक के जैसे ही 16 पार्टियों से मिलकर बना है. असम की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने मंगलवार को 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसने गठबंधन सहयोगी असम जातीय परिषद (AJP) को डिब्रूगढ़ सीट की पेशकश की है, जबकि लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement

सीपीआई (एम) ने बुधवार को ऐलान किया कि उसके विधायक मनोरंजन तालुकदार बारपेटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यूओएफए के एक अन्य सदस्य, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी असम में तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सीपीआई ने भी कहा कि वह राज्य में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही है.

यह भी पढ़ें: क्या है मैजिकल ट्रीटमेंट, जिसके खिलाफ असम सरकार ने किया बैन, ईसाई समुदाय इसपर क्यों नाराज है?

सत्तारूढ़ एनडीए से, बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. असम गण परिषद (AGP) ने दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) ने एक उम्मीदवार का ऐलान किया है.

मौजूदा वक्त में लोकसभा के अंदर असम से बीजेपी के नौ सांसद हैं, जबकि उसके सहयोगी एजीपी और यूपीपीएल का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस के पास तीन और एआईयूडीएफ के पास एक सीट है, जबकि एक अन्य सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement