scorecardresearch
 

बंगाल में BJP नेता अमित मालवीय के खिलाफ FIR, ममता बनर्जी के 'अपमान' का आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित रूप से 'अपमानजनक' टिप्पणी करके अमित मालवीय घिर गए हैं. टीएमसी की एक मंत्री ने उनके खिलाफ कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में कलह और नफरत पैदा करने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने मालवीय पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया.

Advertisement
X
अमित मालवीय
अमित मालवीय

पश्चिम बंगाल में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. ममता सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शनिवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि बीजेपी नेता ने सीएम ममता के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की थी और ऐसा करके उन्होंने महिलाओं का अपमान किया.

टीएमसी नेता ने कोलकाता के गरियाघाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि अमित मालवीय ने पिछले शुक्रवार को शाम 4:17 बजे के अपने एक एक्स पोस्ट में (गलत) दावा किया कि ममता ने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: छात्रनेता से पश्चिम बंगाल की CM बनने तक का सफर, क्या है ममता बनर्जी की पूरी कहानी?

सीएम की छवि खराब करने की कोशिश!

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत में कहा कि बीजेपी नेता जानबूझकर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्रिमा ने शिकायत में लिखा, “आरोपी (अमित) ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में असंसदीय और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. यह पूरी तरह से झूठ है और जानबूझकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से अलग होकर ममता ने क्यों अपनाया 'एकला चलो रे' का फॉर्मूला? जानिए

नफरत पैदा करने के लिए किया गया पोस्ट

टीएमसी मंत्री चंद्रिमा ने अपनी शिकायत में अमित मालवीय की एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यह पोस्ट समाज में कलह और नफरत पैदा करने और शांति भंग करने के लिए बनाई गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने इस मामले को लेकर आईपीसी की धारा 500/504/509 के तहत मामला दर्ज किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement