महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने एनसीपी प्रत्याशी पार्थ अजीत पवार को 2 लाख 15 हजार 913 के भारी मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव में श्रीरंग बारणे को 7 लाख 18 हजार 950 वोट मिले. तो वहीं पार्थ अजीत पवार को 5 लाख 03 हजार 375 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में इस सीट से शिवसेना के ही श्रीरंग बारणे ने किस्मत आजमाई और जोरदार जीत हासिल की थी. तब उन्हें 1 लाख 57 हजार 397 वोट मिले थे. तब इस सीट पर 59.58 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि साल 2009 के चुनाव में यहां महज 44.68 फीसदी वोट पड़े थे. जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले.
कब और कितनी हुई वोटिंग
मावल लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मावल लोकसभा सीट पर 56.54 फीसदी मतदान हुआ था.
कौन-कौन थे प्रमुख उम्मीदवार
मावल लोकसभा सीट पर कुल 21 उम्मीदवारों ने अपने भाग्य को आजमाया था. यहां एनसीपी से अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और शिवसेना के श्रीरंग बारणे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.
सीट का इतिहास
मावल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पनवेल, मावल, चिंचवड और विधानसभा सीट से बीजेपी, उरण और पिंपरी (अनुसूचति जाति सीट) से शिवसेना और कर्जत से एनसीपी के विधायक हैं. जिस तरह 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना का वर्चस्व है, उसी तरह लोक सभा में भी शिवसेना का राज है. देश की लोकसभा सीटों के पटल पर 19 फरवरी 2008 को महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट आस्तित्व में आई. 2009 में यहां पहला लोकसभा का चुनाव हुआ. शिवसेना के गजानन बाबर इस सीट से पहली बार सांसद बने.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर