फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ चेन्नई की रहने वाली राजलक्ष्मी मांदा 15 हजार किलोमीटर बाइक चलाकर दिल्ली पहुंचीं, जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता उमड़ पड़े. रविवार सुबह दिल्ली के इंडिया गेट पर राजलक्ष्मी के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
कौन है राजलक्ष्मी मांदा?
62 दिन पहले चेन्नई से अपनी बाइक यात्रा की शुरुआत करने वाली मांदा 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करके रविवार सुबह दिल्ली पहुंचीं. 'कहो दिल से मोदी फिर से' नारे के साथ मांदा ने ये यात्रा पूरी की. राजलक्ष्मी मांदा तमिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली हैं. वो दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशवासियों से अपील करने निकली थीं और रविवार को दिल्ली में उनकी यात्रा का समापन हो गया. इस दौरान उन्होंने देश के 172 जिलों और 10 राज्यों से होते हुए 62 दिनों में 15 हजार किमी की बाइक यात्रा पूरी की. उनकी टीम में 25 लोग और भी शामिल हैं.
क्या बोले मनोज तिवारी?
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजलक्ष्मी मांदा का स्वागत करते हुए कहा, 'यह बुलेट यात्रा दर्शाती है कि युवाओं, महिलाओं में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कितना उत्साह है. उन्होंने कहा कि ये जो लोगों में उत्साह दिख रहा है, यही देश का सबसे बड़ा प्रैक्टिकल सर्वे है. देश एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को अपना चौकीदार बनाने के लिए निकल पड़ा है.
मनोज तिवारी ने बताया कि मांदा द्वारा अपनी यात्रा में लिया गया सर्वे सैंपल देश का सबसे बड़ा और विश्वसनीय सैंपल है. 15 हजार किलोमीटर की यात्रा में तीन से चार लाख लोगों ने हस्ताक्षर करके दिया है कि वो मोदी को फिर से देश की बागडोर सौंपने को तैयार हैं. राजलक्ष्मी की बाइक यात्रा बताती है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की बेटियां भी पीएम मोदी को फिर से जिताने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने देश की महिलाओं को भी सुरक्षा की गारंटी दी है.
राजलक्ष्मी बोलीं- फिर एक बार मोदी बनेंगे पीएम
राजलक्ष्मी ने कहा कि उन्हें यात्रा में लोगों का बहुत सहयोग मिला और लाखों ऐसे लोग मिले जो नरेंद्र मोदी को दिल से प्रधानमंत्री बनाने की चाहत रखते हैं. उन्होंने कहा, ' लोगों ने मुझे यह विश्वास दिलाया है कि देश एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को अपना नेतृत्व देगा, क्योंकि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं. उनके शासन में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं.
ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां?
एक तरफ देश में आचार संहिता लगी है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झंडे लेकर यात्रा निकाली. इस दौरान ज़्यादातर बाइक चालक बिना हेलमेट के नजर आए. हालांकि बाद में बीजेपी की तरफ से सफाई दी गई कि इस यात्रा के लिए चुनाव आयोग से इजाज़त ले ली गई थी.