scorecardresearch
 

तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट पर 68.60 फीसदी मतदान

Medak Lok Sabha Seat 2019  लोकसभा चुनाव के लिए मेडक सीट से कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में गुरुवार को तेलंगाना की सभी 17 सीटों के ल‍िए वोट डाले गए. मेडक लोकसभा सीट पर 68.60 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 में गुरुवार को तेलंगाना की सभी 17 सीटों के ल‍िए वोट डाले गए. तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी वोट‍िंग हुई. 2014 में कुल 68.97 और 2009 में 67.88 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं, तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट पर 68.60 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 23 मई को होगी.

तेलंगाना की मेडक सीट पर आज रोचक मुकाबला हुआ. टीआरएस ने इस बार मौजूदा सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) पर दांव लगाया है ज‍िन्हें कांग्रेस उम्मीदवार Anil Kumar Gali से कड़ी टक्कर म‍िली. बीजेपी ने एम. रघुनंदन राव ( Madavaneni Raghunandan Rao) को मैदान में उतारा है. देखने वाली बात होगी क‍ि विधानसभा सीटों में व‍िपक्ष को करारी मात देने वाली टीआरएस इस लोकसभा सीट को अपने कब्जे में बरकरार रख  पाती है या नहीं?

Advertisement

बता दें क‍ि तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले फेज में मतदान हुआ. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश,  चुनावी माहौल में आ गया था. 18 मार्च को इस सीट के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकला, 25 मार्च को नोम‍िनेशन की अंत‍िम तारीख, 26 मार्च को स्क्रूटनी हुई. आज 11 अप्रैल के मतदान के ल‍िए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी. अब क‍िसकी मेहनत सफल हुई, ये तो आज मतदान के बाद पता चलेगा. 23 मई को र‍िजल्ट आने के बाद पता चलेगा क‍ि जनता ने क‍िस चेहरे को पसंद क‍िया.

पढ़ें: मेडक: टीआरएस सीट पर कब्जा बरकरार रख पाती है या नहीं ?      

पढ़ें: मेडक लोकसभा सीट: जहां से इंदिरा गांधी लड़ी थीं जिंदगी का आखिरी चुनाव  

2014 के आम चुनावों में यहां से टीआरएस के के. चंद्रशेखर राव चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. इसके बाद यहां इसी साल हुए हुए उपचुनावों में टीआरएस के कोथा प्रभाकर रेड्डी को बड़ी जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस की सुनीता लक्ष्मा रेड्डी वी. को 3 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया था. प्रभाकर रेड्डी को 58.03 फीसदी यानी 5,71,800 वोट मिले थे. वहीं सुनीता लक्ष्मा को 21.36 फीसदी यानी 2,10,523 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बीजेपी के जग्गा रेड्डी को 1,86,334 वोट मिले थे. इससे पहले, 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से टीआरएस के टिकट पर के. चंद्रशेखर राव खड़े हुए थे और उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के पी. श्रवण कुमार रेड्डी को करीब 3 लाख वोटों के अंतर से जबरदस्त मात दी थी. केसीआर को 55.2 फीसदी यानी 6,57,492 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पी. श्रवण कुमार रेड्डी को 21.87 फीसदी यानी 2,60,463 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार सी. नरेंद्र नाथ को 1,81,804 वोट मिले थे.

Advertisement

मतदान के बारे में लाइव जानकारी के ल‍िए पढ़ें :  लोकसभा चुनाव LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 14 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ. इसके लिए 170664 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, तेलंगाना की आदिलाबाद, वारंगल,  नालगोंडा, मेडक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली सीट पर वोटिंग हुई. तेलंगाना में 2,95,189,64 कुल मतदाता हैं. तेलंगाना में कुल 443 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में अपनी क‍िस्‍मत आजमा रहे हैं. तेलंगाना में 34,603 म‍तदान केंद्र बनाए गए हैं.    

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement