scorecardresearch
 

आद‍िलाबाद: टीआरएस को म‍िल सकती है कांग्रेस से कड़ी टक्कर, बीजेपी मूकदर्शक

लोकसभा चुनाव 2019 के ल‍िए तेलंगाना की आद‍िलाबाद लोकसभा सीट पर तेलंगाना राष्ट्र सम‍ित‍ि ने इस बार फिर मौजूदा सांसद गोडम नागेश पर दांव लगाया है ज‍िन्हें कांग्रेस उम्मीदवार रमेश राठौड़ से कड़ी टक्कर म‍िलने की उम्मीद है. बीजेपी ने सोयम बापू राव को आद‍िलाबाद लोकसभा सीट के मैदान पर उतारा है.

Advertisement
X
आद‍िलाबाद सांसद गोडम नागेश (Photo: Facebook)
आद‍िलाबाद सांसद गोडम नागेश (Photo: Facebook)

तेलंगाना की आद‍िलाबाद सीट पर त्र‍िकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. तेलंगाना राष्ट्र सम‍ित‍ि (टीआरएस) ने इस बार फिर मौजूदा सांसद गोडम नागेश पर दांव लगाया है ज‍िन्हें कांग्रेस उम्मीदवार रमेश राठौड़ से कड़ी टक्कर म‍िलने की उम्मीद है ज‍िन्होंने 2014 में टीडीपी से चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे. बीजेपी ने सोयम बापू राव को आद‍िलाबाद लोकसभा सीट के मैदान पर उतारा है. देखने वाली बात होगी क‍ि विधानसभा सीटों में व‍िपक्ष को करारी मात देने वाली टीआरएस 11 अप्रैल की वोट‍िंग में इस लोकसभा सीट पर भी अपना जादू बरकरार रख पाती हैं या नहीं?

बता दें क‍ि तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले फेज में मतदान होना है. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश,  चुनावी माहौल में आ गया है. 18 मार्च को इस सीट के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकला, 25 मार्च को नोम‍िनेशन की अंत‍िम तारीख, 26 मार्च को उम्मीदवारों की अंत‍िम ल‍िस्ट पर मुहर लगी. अब 11 अप्रैल के मतदान के ल‍िए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. 23 मई को र‍िजल्ट आने के बाद पता चलेगा क‍ि जनता ने क‍िस चेहरे को पसंद क‍िया.

Advertisement

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले को दक्षिण और मध्य भारत का गेटवे कहा जाता है. यहां का पुराना नाम एदलाबाद भी रहा है. आदिलाबाद जिले को 2006 में भारत के 250 सबसे पिछड़े हुए जिलों में से एक घोषित किया गया था. तेलंगाना की आदिलाबाद लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. इस समय यहां से टीआरएस के गोडम नागेश सांसद हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

आदिलाबाद लोकसभा सीट में आजादी के बाद से कांग्रेस का ही दबदबा रहा है. यहां से पहला चुनाव सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर सी. माधव रेड्डी जीते थे. अब तक 16 लोकसभा में से आठ बार यहां पर कांग्रेस के ही सांसद जीते हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा बार ये सीट टीडीपी के सांसदों को मिली है. टीडीपी के सांसदों ने छह बार ये सीट अपने नाम की है. इस समय यह सीट टीआरएस के पास है. टीआरएस के पास ये सीट दो बार रही है. 14वीं लोकसभा में टीआरएस सांसद टी. मधुसूदन रेड्डी के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ए. इंद्रकरण रेड्डी को जीत मिली थी.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक आदिलाबाद लोकसभा सीट की 79.6 फीसदी आबादी ग्रामीण है और 20.4 फीसदी आबादी शहरी इलाके में रहती है. यहां अनुसूचित जाति की आबादी का अनुपात 15.27 फीसदी है और अनुसूचित जनजाति की आबादी 22.48 फीसदी के अनुपात में है. आदिलाबाद लोकसभा सीट में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और मतदान में भी इनका प्रतिशत ज्यादा रहता है. यहां पर 6,87,389 पुरुष और 6,98,844 महिला यानी कुल 13,86,233 (2014 के लोकसभा के आंकड़ों के आधार पर) मतदाता हैं. आदिलाबाद लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं. इसमें से तीन सीटें- खानापुर, आसिफाबाद और बोथ अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और चार सीटें अनारक्षित हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद सिरपुर, खानापुर, आदिलाबाद, बोथ और निर्मल सीटें टीआरएस और मुढोले और आसिफाबाद सीटें कांग्रेस के पास हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

आदिलाबाद लोकसभा सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में टीआरएस के गोडम नागेश को 41 फीसदी से ज्यादा वोट (4,30,847 वोट) मिले थे. यहां पर कांग्रेस के डॉ. नरेश जाधव 24.82 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 2,59,557 वोट मिले थे. टीडीपी उम्मीदवार रमेश राठौड़ 17.61 फीसदी (1,81,198) वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. चौथे नंबर पर रहे बसपा के सदाशिव राठौड़ को 94,420 वोट मिले थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 75.44 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें 10,45,839 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement